हिंदी सिनेमा की लिजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा रहमान ( Waheeda Rahman )को आज यानी 17 अक्टूबर 2023 को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार ( Dada Sahab Phalke award ) से सम्मानित किया गया है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने हाथों से उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस दौरान वहीदा रहमान की आंखों में आंसू नजर आए। वह पुरस्कार लेने से पहले काफी भावुक हो गई थीं। इस दौरान हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर एक्ट्रेस को सम्मान दिया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें बधाई भी दी गई।
‘गाइड’, ‘रेश्मा और शेरा’, ‘प्यासा’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान ( Waheeda Rahman )को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। जब इस सम्मान के लिए वहीदा रहमान का नाम पुकारा गया तो वह काफी इमोशनल हो गई थीं। अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा किएक अवॉर्ड के पीछे कई लोगों का हाथ होता है।
वहीदा रहमान ( Waheeda Rahman )ने कहा- एक एक्टर और एक्ट्रेस के अवॉर्ड के पीछे कई लोग शामिल होते हैं। टेक्नीशियन्स ले लेकर मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर और हेयर स्टाइलिस्ट भी इस सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने ही मुझे स्क्रीन पर इतना सुंदर दिखने में मदद की है। इसके बाद एक बार फिर वहीदा रहमान काफी इमोशनल हो जाती हैं।
मंगलवार को दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान ( Waheeda Rahman )को फिल्मों में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर, गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी के लिए कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अभिनेता को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। पुरस्कारों की घोषणा इसी साल अगस्त में हुई थी।नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को सम्मान प्रदान किया।
LIVE: President Droupadi Murmu’s address at the 69th National Film Awards at Vigyan Bhavan, New Delhi https://t.co/Dw2SCoxvil
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 17, 2023
#WATCH | Delhi | “…very honoured, very humbled..,” says veteran actress Waheeda Rehman as she receives the Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award. pic.twitter.com/RY02EDKyGI
— ANI (@ANI) October 17, 2023