Thursday, October 10, 2024

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग,2 कोच पूरी तरह जले,यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Patalkot Express

Patalkot Express (  के आगरा जिले के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express )  में आग लग गई। इस हादसे में करीब 18 लोग झुलस गए हैं और कुछ लोग भगदड़ में घायल हो गए।

बुधवार दोपहर को हुई इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आग की चपेट में दो यात्री आए हैं। ट्रेन में लगी आग से चीख-पुकार मच गई। प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार,आगरा में बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express )  के दो जनरल कोच पूरी तरह जल गए। रेलवे ने 2 लोगों के झुलसने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही है। कहा जा रहा है कि कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। हादसा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम 4.45 बजे हुआ। उस समय ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच थी।

मथुरा से झांसी की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार दोपहर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से वह झांसी के लिए रवाना हुई। कैंट से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा।

मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने के बाद से पूरा रेल ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके चलते वंदे भारत सहित सभी ट्रेनें लेट हो गई हैं। वंदे भारत दो घंटे से आगरा कैंट स्टेशन पर खड़ी है। करीब चार घंटे ट्रैक ठप रहा। रेलवे ने ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन को काट दिया, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।

रेलवे की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express )  सबसे पहले गार्ड ने धुआं उठता देखा। इसके बाद उसने डाइवर को इस बात की सूचना दी। इस दौरान एक से दूसरी बोगी में आग पहुंच गई। जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels