दिल्ली ( Delhi )-एनसीआर में शुक्रवार की रात को भूकंप ( Earthquake)के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए। इस दौरान अपने घरों में मौजूद और दफ्तर में काम करने वाले लोग बाहर निकल आए।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में तेज भूकंप ( Earthquake)आया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप ( Earthquake)के झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि उन्होंने काफी देर तक झटके महसूस किए। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और सीतापुर, आगरा में भी महसूस किए गए।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे वे भी कारों से निकल कर बाहर आ गए। झटकों की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गहरी नींद में सो रहे बच्चे भी उठ गए और घरों से बाहर आ गए।
मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और रीवा में रात करीब 11:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। ग्वालियर में तो कई बिल्डिंग में से लोग सड़कों पर निकल आए। हालांकि शुरुआती जानकारी में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में है। इसके झटके मध्य प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में महसूस किए गए हैं।
भूकंप का असर नेपाल के साथ दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के सीमावर्ती जिलों में ज्यादा दिखा। पटना में लोग अपने घर में सो रहे थे अचानक उनका बेड हिलने लगा। लोग फौरन घर से बाहर निकल गए।
हरियाणा के गुरुग्राम सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोग भूकंप के बाद के हालात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इनमें पंखे और सीलिंग लाइट हिलती नजर आ रही हैं।
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के इलाके में भूकंप से कंपन अधिक महसूस किया गया। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक सभी जिलों में महसूस किये गये हैं भूकंप के झटके।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप ( Earthquake)का केंद्र नेपाल था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। सेंटर के मुताबिक, भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था।अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
पिछले महीने भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए था।तीन अक्टूबर को नेपाल में एक घंटे के भीतर कई भूकंप आने के बाद दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए थे। 4.6 और 6.2 तीव्रता के भूकंप 25 मिनट के भीतर आए थे और फिर 3.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप 15 मिनट बाद और 3.1 तीव्रता का चौथा भूकंप 13 मिनट बाद आया था।
Earthquake of Magnitude:6.4, Occurred on 03-11-2023, 23:32:54 IST, Lat: 28.84 & Long: 82.19, Depth: 10 Km ,Location: Nepal, for more information Download the BhooKamp App https://t.co/SSou5Hs0eO@ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @KirenRijiju @PMOIndia pic.twitter.com/XBXjcT29WX
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 3, 2023
Earthquake of Magnitude 6.4 strikes Nepal: National Center for Seismology
Strong tremors felt in Delhi pic.twitter.com/iz1OGy44cG
— ANI (@ANI) November 3, 2023
#WATCH | Tremors felt in North India | I was lying on the bed and the bed started vibrating. We understood it was an earthquake", says Arun Kumar, a resident of Patna pic.twitter.com/eAUocFtdRZ
— ANI (@ANI) November 3, 2023