प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने शनिवार को राजस्थान ( Rajasthan ) की चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला करते हुए कांग्रेस सरकार पर एक एक कर कई मुद्दों पर घेरा।भरतपुर में विजय संकल्प जनसभा में ‘3 दिसंबर, कांग्रेस छूमंतर’ का नारा दिया है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बिना नाम लिए जमकर कोसा। जयपुर में लॉकर से निकलने वाला सोना हो या लाल डायरी, पीएम ने चारों तरफ से गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जनता से बीजेपी के लिए मतदान करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला करते हुए पीएम मोदी (PM Modi ) ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं लेकिन अब राजस्थान की जनता कह रही है कि ‘3 दिसंबर, कांग्रेस छूमंतर।’ पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में हर तरफ एक ही गूंज है। जन जन की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।
कांग्रेस( Congress ) पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी (PM Modi ) ने कहा कि कांग्रेस ने जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया। लोगों ने भरोसा करके कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया। विकास के बजाय राजस्थान को पीछे धकेल दिया।
कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी (PM Modi ) ने कहा कि राजस्थान बहन बेटियों और दलितों पर अत्याचार हुए और सरकार मूक दर्शक बनी रही। होली, रामनवमी और हनुमान जयंती सहित कोई भी त्यौहार शांति से नहीं मनाने दिया। कहीं दंगे, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं कर्फ्यू लगते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। इसके लिए वे किसी की भी जान दांव पर लगा देते हैं।
नागौर ( Nagaur ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में कहा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेरे पिताजी को गाली दी। ये खड़गे को क्या हो गया है? वो तो ऐसे न थे।
गहलोत-पायलट के बीच खींचतान पर चुटकी लेते हुए मोदी (PM Modi ) ने कहा कि दोनों के बीच बेमन से हाथ मिलाने की सेंचुरी हो गई है, लेकिन मन में अभी भी खटास है। लाल डायरी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब बेटा भी लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार नहीं आएगी। मुख्यमंत्री का जादू बेटे पर भी नहीं चल पाया।
इससे पहले मोदी ने जाट समाज के लोक देवता तेजाजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सहित जिले की 10 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया।
कल कांग्रेस अध्यक्ष मेरे पिताजी पर टूट पड़े, मेरे पिताजी को गाली दी। उन्हें गुजरे हुए 40 साल हो गए हैं। खड़गे जी, आप तो ऐसे नहीं थे, आपका हाल ऐसा-कैसे हो गया? मुझे कितनी ही गाली क्यों न पड़े, मेरे लिए कितना ही बुरा क्यों न सोचा जाए, मैंने गारंटी दी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। हर भ्रष्टाचारी का हिसाब होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लुटेरी सरकार है। केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल के दाम कम कर रही है जबकि राजस्थान की सरकार दाम घटाने को तैयार नहीं है। उन्होंने यूपी, गुजरात और हरियाणा में पेट्रोल की कीमतों से राजस्थान की तुलना करते हुए कहा कि इन पड़ोसी राज्यों में 97 रुपए प्रति लीटर के आसपास है जबकि राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपए के आसपास है। हर लीटर पर 12 रुपए लूटे जा रहे हैं। पीएम मोदी ने वादा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार आने पर यह खेल भी बंद हो जाएगा।
भरतपुर में उमड़े अपने परिवारजनों के स्नेह से अभिभूत हूं! pic.twitter.com/mU0W7pTW4b
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2023