प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) तेलंगाना विधानसभा चुनावों के बीच सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर ( Sri Venkateswara Swamy Temple ) में पूजा की वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- ‘तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’
पूजा के दौरान वो पारंपरिक पोशाक में नजर आए। उन्होंने एक धोती और एक शॉल ओड़ रखी थी। श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर( Sri Venkateswara Swamy Temple ) के पुजारियों ने मोदी को वैदिक आशीर्वाद दिया।पीएम मोदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री पारंपरिक पूजा परिधान में नजर आ रहे है। उनके ललाट पर एक बड़ा तिलक लगा हुआ है। इस दौरान वे धोती पहने हुए है। पीएम मोदी नीचे जमीन पर हाथ जोड़कर बैठे हुए है। उनके सामने कुछ पंडित खड़े होकर मंत्रों का जाप कर रहे है।
पीएम मोदी सड़क के रास्ते तिरमाला पहुंचे तो रास्ते में जगह-जगह लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।
श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर( Sri Venkateswara Swamy Temple ) भारत के सबसे अमीर और सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित यह मंदिर के प्रमुख देवता भगवान वेंकटेश्वर स्वामी हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। पीएम मोदी ने हाल ही में मथुरा के वृन्दावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में भी पूजा और दर्शन किए थे।
तिरुमाला में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा की गई, रेनीगुंटा एयरपोर्ट से लेकर तिरुमाला मंदिर वाले रास्तों पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके अलावा पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर रास्तों पर CCTV कैमरे भी लगाए गए थे और गाड़ियों की आवाजाही पर चेकिंग बढ़ा दी गई ।
At the Sri Venkateswara Swamy Temple in Tirumala, prayed for the good health, well-being and prosperity of 140 crore Indians. pic.twitter.com/lk68adpgwD
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2023