उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ( Lucknow) में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में सोमवार दोपहर इंडोक्राइन सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में आग लग गई। इससे इंडोक्राइन सर्जरी के साथ ही बगल की ओटी में भी धुआं भर गया। सर्जरी के दौरान पीलीभीत की महिला और गाजीपुर के नवजात बच्चे को शिफ्ट किया जा रहा था कि दोनों ने दम तोड़ दिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
एसजीपीजीआई (SGPGI) में सोमवार दोपहर 12:40 बजे इंडोक्राइन सर्जरी की ओटी में ऑपरेशन चल रहा था। उसी समय वहां लगे मॉनिटर में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। उस समय पीलीभीत निवासी तैयबा की सर्जरी चल रही थी। आग से ओटी में धुआं भरने लगा। सर्जरी बीच में रोककर महिला को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी मौत हो गई। इंडोक्राइन ओटी के ठीक बगल में सीवीटीएस की ओटी है। वहां भी धुआं भरने लगा। उस ओटी में गाजीपुर निवासी महिला नेहा के नवजात बच्चे की दिल की सर्जरी चल रही थी। उसे भी शिफ्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।
एसजीपीजीआई (SGPGI)आग लगने के बाद पूरे ओटी कॉम्प्लेक्स में धुआं भर गया। आननफानन मरीजों को शिफ्ट कराया गया। कुछ मरीज पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू में भी थे। उन्हें पीएमएसवाई भवन स्थित आईसीयू में शिफ्ट किया गया। कुछ मरीजों को सामान्य वार्ड में भेजा गया। तीमारदारों की भी हालत खराब हो गई।
सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मियों ने कर्मचारी की मदद से ओटी कॉम्प्लेक्स में फंसे करीब 100 लोगों को मुख्य द्वार व खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हालत सामान्य हुए।
कानपुर से आए अरुण कुमार पांडे ने बताया कि उनके बॉस की मां उषा मिश्रा भी उसी जगह पर एडमिट थीं, जहां आग लगी। आग लगने के बाद मरीजों के परिवार वाले परेशान हो गए। सभी लोग बाहर की तरफ भागे, लेकिन एसजीपीजीआई (SGPGI) प्रशासन की तरफ से रास्ते बंद कर दिए गए थे। लोगों को आने-जाने नहीं दे रहे थे।यहां तक कि पीजीआई प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने मीडिया के कुछ लोगों का मोबाइल फोन तक तोड़ दिया।
VIDEO | "We the received the information of fire at 12:58 pm and we reached the spot within five minutes. The fire has been controlled, but the entire floor is burnt," says DIG (Fire) Jugal Kishore Tiwari on fire in the OPD section of SGPGI, Lucknow. pic.twitter.com/NAKaPLuQ39
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2023