भारत ने अफगानिस्तान ( Afghanistan ) के खिलाफ दूसरा टी-20 (2nd T20) मैच 6 विकेट से जीत लिया है। टीम ने इंदौर ( Indore) के होलकर स्टेडियम में 173 रन का टारगेट 15.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल पर 68 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 32 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए। इससे पहले, पहली पारी में अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नाइब ने 35 बॉल पर 57 रन बनाए। भारत से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके।
इस जीत के बाद भारतीय टीम ने टी-20 ( T20) 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही। पहले ही ओवर में रोहित शर्मा अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से विराट कोहली आए और जायसवाल के साथ 28 बॉल में 57 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली 28 रन बना कर आउट हुए।
कोहली के विकेट के बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए और जायसवाल का साथ दिया। दोनों बैटर्स के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने इस दौरान अपने अर्धशतक पूरे किए। जायसवाल 34 बॉल में 68 रन बना कर आउट हुए। वहीं, शिवम दुबे ने नाबाद 32 बॉल में 63 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा खाता नहीं खोल सके। वहीं, रिंकू सिंह ने दुबे के साथ नाबाद रहते 9 रन बनाए।
अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत ठीक रही। पहले 6 ओवर यानी पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट खोकर 58 रन बनाए। इस दौरान रहमनुल्लाह गुरबाज 14 रन और कप्तान इब्राहिम जादरान 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अफगानिस्तान की पारी पावरप्ले के बाद लडखड़ा गई। 7वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई 2 रन बना कर आउट हुए। दूसरे छोर पर गुलाबदीन नाइब टिके रहे। नजीबुल्लाह जादरान 23 रन, करीम जनत 21 रन और मुजीब उर रहमान ने 9 बॉल में 21 रन बना कर छोटे योगदान दिए।
लगातार विकेट गिरने से टीम की रन बनाने की गति कम हुई। टीम की ओर से इकलौता अर्धशतक नाइब ने लगाया। उन्होंने 35 बॉल पर 57 रन की पारी खेली।
19वां ओवर लेकर आए शिवम दुबे महंगे रहे। उनके इस ओवर में मुजीब और करीम की जोड़ी ने 2 छक्के और एक चौका सहित 20 रन बनाए। जिसने कुछ रन स्कोरबोर्ड पर जोड़े। हालांकि आखिरी ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को रन नहीं बनाने दिए। 20वां ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह के ओवर में 4 विकेट गिरे। जिसमें से 2 रनआउट रहे। अफगानिस्तान ने 20ओवर में 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
Yashasvi Jaiswal’s entertaining knock comes to an end on 68 runs.
Live – https://t.co/YswzeUSqkf #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FOQSkk8lNk
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
#TeamIndia win the 2nd T20I by 6 wickets, take an unassailable lead of 2-0 in the series.
Scorecard – https://t.co/CWSAhSZc45 #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OQ10nOPFs7
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024