Sunday, May 04, 2025

Ayodhya Ram Mandir, News, Religion

Ram Temple: माथे पर तिलक, मधुर मुस्कान गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर आई सामने

First photo of Ram Lalla inside Ram Mandir in Ayodhya

)  में प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले रामलला (Ram Lalla) की अचल मूर्ति की पूरी तस्वीर शुक्रवार को सामने आई। श्याम शिला से बनी रामलला की अचल मूर्ति बेमिसाल व अद्भुत है। दुनिया में यह रामलला का एक मात्र विग्रह होगा जिसमें श्रीहरि के दस अवतारों के एक साथ दर्शन होंगे। इस मूर्ति को कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।

बाल स्वरूप रामलला(Ram Lalla) के अचल विग्रह के पीछे आभामंडल बनाया गया है। एक ही विग्रह में श्रीहरि के दस अवतारों का दर्शन भक्तों को प्राप्त होगा। मूर्ति की ऊंचाई 4. 24 फीट व चौड़ाई तीन फीट है। अचल मूर्ति को राम जन्मभूमि के नवनिर्मित गर्भगृह में 3़ 4 फीट ऊंचे संगमरमर के सिंहासन पर विराजित किया गया है। मुकुट आदि लेकर मूर्ति की कुल ऊंचाई आठ फीट हो जाएगी।

अचल विग्रह के दाहिने ओर मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, व वामन भगवान के विग्रह बनाए गए हैं। जबकि बायीं ओर भगवान परशुराम, राम, कृष्ण, व कल्कि अवतार को दर्शाया गया है। कमल के आसन पर रामलला खड़ी मुद्रा में हैं। दाहिने चरण के पास हनुमान जी और बाएं चरण पर गरुण जी की मूर्ति बनी है। मूर्ति का वजन करीब दो सौ किलो है। मूर्ति के शिखर पर सूर्य भगवान, स्वास्तिक, ऊं, चक्र, गदा के चित्र भी उकेरे गए हैं। अचल विग्रह में बाल सुलभ कोमलता झलक रही है। रामलला को धनुष व बाण अलग से धारण कराया जाएगा।

मूर्ति की विशेषताएं देखें तो इसमें कई तरह की खूबियां हैं। मूर्ति श्याम शिला से बनाई गई है जिसकी आयु हजारों साल होती है। मूर्ति को जल से कोई नुकसान नहीं होगा। चंदन, रोली आदि लगाने से भी मूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है। इसकी कुल ऊंचाई 4.24 फीट, जबकि चौड़ाई तीन फीट है। कमल दल पर खड़ी मुद्रा में मूर्ति, हाथ में तीर और धनुष है। कृष्ण शैली में मूर्ति बनाई गई है।

रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को शनिवार से तीन दिनों तक रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे। 20 व 21 को अस्थायी राममंदिर में दर्शन बंद रहेगा। जबकि 22 जनवरी को नए मंदिर में रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस दिन केवल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद अतिथियों को ही दर्शन मिलेगा। आम श्रद्धालु 23 जनवरी को नए मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे।

22 जनवरी को सुबह रामलला (Ram Lalla) के विग्रह की पूजा की जाएगी और दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला का अभिषेक किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रामलला रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा करेंगे, अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बेहद भव्य होगा। सियासत, सिनेमा से लेकर खेल और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकप्रिय क्रिकेटर, मशहूर हस्तियां, उद्योगपति, संत, विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.