Saturday, May 03, 2025

Accident, Delhi

Delhi :दिल्ली के शाहदरा में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मासूम समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

Four killed as fire breaks out in house in Delhi's Shahdara

 ( ) के शाहदरा (Shahdara)में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राम नगर में एक इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए। मामले की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

मॉडर्न शाहदरा (Shahdara)के रामनगर इलाके में गली नंबर 26 में स्थित एक चार मंजिला इमारत में शाम को भीषण आग लग गई। सूचना पाकर आनन-फानन दमकल की पांच गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शाम 6:55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इमारत के भूतल पर रखी रबर सामग्री और रबर काटने वाली मशीन में लगी आग हादसे की वजह बताई जा रही है।

जान गंवाने वालों की पहचान प्रथम सोनी (17 वर्ष), रचना (28 वर्ष), गौरी सोनी (40), रुही (नौ माह) के रूप में हुई है। जबकि 16 वर्षीय राधिका और 70 वर्षीय प्रभावती जख्मी हो गए। हादसे के दौरान इमारत में एक बच्चे सहित कुल छह लोग अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला। इसके बाद उपचार के लिए सभी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। वहां एक बच्चे समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया। जख्मी लोगों का उपचार जारी है।

शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। मानसरोवर पार्क थाना मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शाहदरा (Shahdara) राम नगर की गली नंबर-26 में भरत सिंह अपने 50 गज के चार मंजिला मकान में रहते हैं।

उनका वाइपर बनाने का काम है। भू-तल पर उन्होंने मशीन व वाइपर की रबर रखी हुई थी। अंदर से ही ऊपरी मंजिल पर जाने की सीढ़ियां हैं। वह अपनी पत्नी प्रभावती के साथ पहली मंजिल पर रहते हैं। दो शादीशुदा बेटे अलग रहते हैं। दूसरी मंजिल पर विनोद अपनी पत्नी रचना व सात माह बेटी रह रहे थे। तीसरी मंजिल पर आशुतोष सोनी, इनकी पत्नी गोरी, बेटा प्रथम और बेटी राधिका रहते हैं, जबकि चौथी मंजिल पर सुनीता मिश्रा अपने पति व तीन बच्चों के साथ रहती हैं।

चौथी मंजिल पर रहने वाला परिवार हादसे के वक्त कथा में गया हुआ था। शाम 5:22 बजे पड़ोसियों ने भरत सिंह के भू-तल से धुआं निकलते हुए देखा तो शोर मचाया। उस वक्त घर में तीन परिवार के सात लोग मौजूद थे। मकान मालिक वक्त रहते घर से बाहर आ गए। रबड़ में इतनी भीषण आग लगी थी कि लपटे घर के बाहर तक जा रही थी। ऊपरी मंजिला पर धुआं भरता चला गया।

ऊपर फंसे लोगों को इतना समय नहीं मिला कि वह छत पर जाकर अपनी जान बचा सकें। सीढ़ियाें पर आग थी, बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था। मकान मालिक की पत्नी ने बालकनी में खड़े होकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पड़ोसियों की सहायता से गली में सीढ़ी लगाकर प्रभावती को बालकनी से नीचे उतारा। दमकल व पुलिस की टीम पड़ोसियों के घर से छत का दरवाजा तोड़कर घर में गई। चौथी मंजिल पर प्रथम व उसकी मां व बहन और दूसरी मंजिल पर रचना और उसकी बेटी अचेत हालत में पड़े हुए थे। उन्हें छत के रास्ते बाहर निकाला गया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels