राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कांग्रेस को जमकर घेरा। 90 मिनट की स्पीच की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस से की और ‘मोदी 3.0′( ‘Modi 3.0’ ) पर खत्म किया।
प्रधानमंत्री ने स्पीच की शुरुआत में कहा- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने मुझे 400 सीटों का आशीर्वाद दिया। पश्चिम बंगाल से आपको जो चैंलेज मिला है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं। ममता बनर्जी ने कहा था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें भी नहीं बचा पाएगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi )ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की उस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का भी जिक्र किया। चिट्ठी को पढ़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के पहले पीएम द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी थी। देश के पहले पीएम नेहरू ने कहा था कि मैं किसी भी तरह के आरक्षण को पसंद नहीं करता हूं। खासकर नौकरियों में आरक्षण को तो मैं कतई पसंद नहीं करता हूं। मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं।
पीएम मोदी (PM Modi )ने नेहरू की चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरू ने चिट्ठी में लिखा था कि आरक्षण, जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयर दर्जे की तरफ ले जाए, मैं इसके खिलाफ हूं। पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि ये शब्द मेरे नहीं बल्कि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू के हैं। अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात इसकी विरोधी है। आज जो कांग्रेस कहती है न कि ये इतने हैं, ये इतने हैं, लेकिन उस समय कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। मैं कहना चाहता हूं कि उस समय अगर यह आरक्षण की व्यवस्था लागू हो गई होती तो वे लोग आज आगे बढ़ते-बढ़ते ऊपर आ जाते।
पीएम मोदी (PM Modi )ने राहुल गांधी के सरकारी कंपनियों के बंद होने के आरोपों पर कहा- कांग्रेस ने अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दिया है। ना वो लिफ्ट हो रहा है और ना ही वो लॉन्च हो रहा है। प्रचार किया जा रहा है कि पीएसयू बंद हो गए। 2014 में देश में 234 पीएसयू थे। आज 254 हैं। भाई कौन सा अर्थमेटिक्स वो जानते हैं।
आज अधिकतर पीएसयू रिकॉर्ड रिटर्न दे रहे हैं। इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ रहा है। बीएसई पीएसयू इंडेक्स में एक दशक के दौरान दोगुनी उछाल हुई है। 10 साल पहले पीएसयू का नेट प्रॉफिट करीब सवा लाख करोड़ था। 10 वर्ष में नेट प्रॉफिट ढाई लाख करोड़ है।
एक कमांडो यहां नहीं है। एलआईसी को लेकर बयान देते थे। ऐसा हो गया, वैसा हो गया। तरीका यही है, किसी को बर्बाद करना है अफवाह और झूठ फैलाओ। गांव में किसी का बंगला लेना हो तो हवा फैला देते हैं कि ये भूत बंगला है।एलआईसी को लेकर क्या चलाया। मैं सीना तानकर सुनाना चाहता हूं। आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर हैं।
पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार का तीसरा टर्म दूर नहीं। कुछ लोग इसे मोदी 3.O ( ‘Modi 3.0’ ) कहते हैं। मोदी 3.O विकसित भारत की नीव को मजबूत करने के लिए है। अगले 5 साल भारत में डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज बढ़ेंगे। इलाज सस्ता और सुलभ होगा। हर गरीब के घर में नल से जल का कनेक्शन होगा। गरीब को पीएम आवास दिए जाएंगे। एक भी वंचित नहीं रहेगा। सोलर पावर से बिजली बिल जीरो होगा। देश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। अपने घर पर बिजली बनाकर बेच पाएंगे।
देश जानता है और इसीलिए मैंने गारंटी दी है गरीबों को 5 लाख रुपए तक की सुविधा आगे भी मिलती रहेगी। गारंटी है 80 फीसदी डिस्काउंट से दवाइयां मिलती रहेंगी। मोदी की गारंटी है कि किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी ताकि विकास की यात्रा में ताकत के साथ जुड़ जाएं। पक्के घर देने का प्रोग्राम, नल से जल योजना जारी रहेगी। काम तेजी से करेंगे, विकास का रास्ता और दिशा जो पकड़ी है, उसे धीमा नहीं होने देंगे।
युवा, महिला, गरीब और हमारे अन्नदाता, इन चार स्तंभों के मजबूत होने से देश तेजी से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ेगा। pic.twitter.com/GU4iM3UCnJ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2024
#WATCH | In Rajya Sabha, PM Narendra Modi says, “The third term of our Government is not far. A few people call it ‘Modi 3.0’. Modi 3.0 will use all its strength towards strengthening the foundation of Viksit Bharat.” pic.twitter.com/IaGGkTmdJd
— ANI (@ANI) February 7, 2024