Sunday, May 04, 2025

News, World

Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत,अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन बोले- ‘पुतिन जिम्मेदार हैं’

Jailed Vladimir Putin critic Alexei Navalny has died, US President Biden says 'Putin Is Responsible' for Navalny's Death

(   ) के  (  ) के सबसे बड़े विरोधी एलेक्सी नवलनी(Alexei Navalny)की जेल में मौत हो गई है। रूस की तास न्यूज एजेंसी ने इसका दावा किया है। नवलनी रूस की सबसे खतरनाक जेल पोलर वुल्फ में कैद थे। उनकी मौत रूस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक महीने पहले हुई है।

वहां 15 से 17 मार्च को चुनाव होंगे। नवलनी को 2021 में 19 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया है कि राष्ट्रपति पुतिन को विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी(Alexei Navalny) की मौत की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ डॉक्टर ही उनकी मौत की वजह साफ कर पाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को कहा कि वह रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की कथित मौत के बाद “आश्चर्यचकित नहीं” बल्कि “क्रोधित” हैं। बिडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के व्हाइट हाउस में कहा, “वह भ्रष्टाचार, हिंसा और पुतिन सरकार द्वारा किए जा रहे सभी बुरे कामों के खिलाफ बहादुरी से खड़े हुए।” “नवलनी की मौत के लिए पुतिन जिम्मेदार हैं।”

2 महीने पहले यानी दिसंबर में उनके पोलर वुल्फ जेल में कैद होने की बात सामने आई थी। इससे पहले वो 2 हफ्तों तक गायब थे। आर्कटिक की जिस जेल में उन्हें रखा गया था वहां पारा -28 डिग्री तक जाता है। उनके वकील ने कहा था कि उन्हें चुनाव से दूर रखने के लिए आर्कटिक की जेल में भेजा गया है।

रूस के जेल अधिकारियों ने कहा- एलेक्सी नवलनी शुक्रवार को आर्कटिक सर्कल की जेल में बेहोश होकर गिर गए थे। उनकी तबियत खराब थी, वो शाम को टहलकर वापस लौटे थे, जिसके बाद उन्होंने अच्छा महसूस नहीं होने की शिकायत की थी। इसके बाद वो बेहोश होकर गिर गए थे।

जेल अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने तुरंत मेडिकल टीम और एंबुलेंस को बुलाया था। हालांकि, डॉक्टरों ने वहां पहुंचते ही नवलनी को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक पिछले हफ्ते उनकी तबियत ठीक लग रही थी। गुरुवार यानी कल ही नवलनी की ऑनलाइन सुनवाई हुई थी, इसका एक वीडिया टेलीग्राम पर शेयर किया जा रहा है। इसमें नवलनी मजाक करते हुए दिखाई दिए थे।

उन्होंने खुद पर लग जुर्माने पर मजाकिया लहजे में जज को कहा था- आपके फैसलों की वजह से मेरे पैसे खत्म होते जा रहे हैं। आप अपने वेतन का कुछ हिस्सा मुझे भी दे दीजिए।

नेवलनी (Alexei Navalny)पर 2017 में जानलेवा हमला हुआ था। हमले में उनकी आंख में गंभीर चोट आई थी। साल 2018 में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की कोशिश की लेकिन धोखाधड़ी के आरोप के चलते वो ऐसा न कर सके। एलेक्सी ने इसे सरकार की साजिश बताया था। जुलाई 2019 में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने के ऐलान के बाद नेवलनी को 1 महीने की जेल हुई थी।

उस वक्त जेल में तबियत बिगड़ने के बाद कहा गया कि नवलनी (Alexei Navalny)को जहर देने की कोशिश हुई है। इसके बाद साल 2020 में भी उन्हें जहर देने की कोशिश की गई। वह फ्लाइट में बेहोशी की हालत में पाए गए थे, जिसके बाद फ्लाइट की जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ठीक होने के बाद गिरफ्तारी की खतरे के बावजूद नवलनी 2021 में रूस लौटे। रूस में कदम रखते ही सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels