उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur ) जिले में शुक्रवार को पुलिस थाने के अंदर यूपी पुलिस (UP police ) सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ( Sub-Inspector Manoj Kumar) ने एसएचओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उन्हें मछरेहटा सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंचे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ( Sub-Inspector Manoj Kumar) के परिजनों ने मछरेहटा थाना प्रभारी पर प्रताड़ना सहित गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद देर शाम मनोज कुमार का एक पत्र भी वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने एसएचओ व अन्य पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ( Sub-Inspector Manoj Kumar) के सुसाइड नोट में लिखा है कि जो भी कर्मी निष्ठा व लगन से जितना भी ड्यूटी करे। अगर वह अपने अधिकारियों को हर महीने चढ़ावा न करें तो सब बेकार। कार्यालय के लोगों को भी समझना पड़ता है। एसओ राजबहादुर सिंह जब से आए हैं। तब से सभी कर्मचारी, परेशान हैं। वह सभी विवेचनाओं में रुपए की मांग करते हैं। मांग पूरी नहीं होने पर अभद्र टिप्पणी और अपमानित करते हैं। आगे भी उन्होंने कुछ अन्य लोगों के नाम लिखे हैं। उन्होंने लेटर में एक लापता किशोरी के बरामद नहीं होने का भी जिक्र किया है। लिखा है कि इस केस में हमारी अकेले ड्यूटी लगाई गई। मैं अकेले ही काम करता रहा। किसी ने मेरा सहयोग नहीं किया।
मनोज कुमार फतेहपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के जलाला गांव के रहने वाले थे। वह 1990 में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2023 में प्रमोशन पाकर वह दरोगा बन गए थे। सीतापुर कोतवाली देहात से 31 अक्टूबर 2023 को थाना मछरेहटा में तैनात किए गए थे। 5 महीने से वह हलका नंबर-4 में तैनात थे। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। सरल स्वभाव के थे। ऐसे में उनके आत्महत्या करने से हर कोई शॉक्ड है।
#सीतापुर थाना मछरेहटा में तैनात उ0नि0 द्वारा स्वयं को सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लेने के संबंध में #SP_SITAPUR द्वारा दी गयी बाइट- #UPPolice @Uppolice@Igrangelucknow pic.twitter.com/mX2o2huQ02
— Sitapur Police (@sitapurpolice) April 12, 2024