असम (Assam) के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया (Home Secretary Siladitya Chetia ) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद खुद को गोली मार ली है। चेतिया ने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने बताया है कि चेतिया (Home Secretary Siladitya Chetia ) की पत्नी लंबे समय से कैंसर के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद खुद को गोली मार ली है। चेतिया ने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, चेतिया ने अस्पताल के आईसीयू के अंदर अपनी सरकारी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली है। यहीं पर उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। चेतिया की पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थीं।
असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया (Home Secretary Siladitya Chetia ) 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी थे। राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनाती से पहले वह तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य कर चुके थे। अधिकारियों ने बताया कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी चेतिया पिछले चार महीने से छुट्टी पर थे। उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी।
असम पुलिस ने गृह सचिव शिलादित्य चेतिया की मौत पर दुख जताया है। असम पुलिस ने X पर लिखा- दुखद घटना, असम के गृह और राजनीतिक सचिव शिलादित्य चेतिया (Home Secretary Siladitya Chetia ) आईपीएस 2009 ने आज शाम अपनी जान ले ली। डॉक्टर द्वारा उनकी पत्नी की मृत्यु की घोषणा करने के कुछ मिनट बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया है कि चेतिया की पत्नी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं।
We are deeply saddened by the tragic loss of Shri Shiladitya Chetia IPS 2009 RR, Secretary Home & Political, Government of Assam and his wife .
The entire police family is in profound grief and shock.
Shri Chetia’s unwavering dedication to Assam will always be cherished. pic.twitter.com/Ba9FlQGIxR
— Assam Police (@assampolice) June 18, 2024