देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में शराब तस्कर ने दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के एक कांस्टेबल को अपनी कार से कुचलकर मार डाला। वारदात को अंजाम देकर शराब तस्कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नांगलोई इलाके में शनिवार देर रात तलाशी अभियान के दौरान रुकने का इशारा करने पर शराब तस्कर ने दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के सिपाही को कार से जोरदार टक्कर मार दी और उसे 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही संदीप को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, चालक कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, जबकि आरोपी फरार हो गया। घटना देर रात की है। पुलिस अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं।
यह घटना बीती रात नांगलोई थाना इलाके की है। एक कार सवार से दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की कहासुनी हो गई। बात बढ़ते ही कार सवार आरोपी ने हवलदार पर कार चढ़ा दी। उसे करीब 10 मीटर तक घसीटा और बाद में दूसरी कार से टक्कर मारकर उसे कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। और आरोपी फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं। इसी घटना से आप अंदाजा लगा सकते हैं, जहां एक पुलिस वाले की इस तरह हत्या कर दी जा रही है, तो आम लोगों का क्या ही होगा।
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने उस कार को बरामद तो कर लिया है, लेकिन उसमें शराब नहीं है। वहीं, आरोपी भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, पुलिस का कहना है कि आरोपी बचकर भाग नहीं सकेगा।
बाहरी दिल्ली पुलिस के डीसीपी जिमी चिरम का कहना है, “2018 बैच के कॉन्स्टेबल संदीप की उम्र 30 साल थी और वह नागलोई पुलिस स्टेशन में तैनात थे। घटना सुबह करीब 2:15 बजे हुई, संदीप अपनी ड्यूटी पर बीट पेट्रोलिंग के लिए गए थे।” जब वह वीणा एन्क्लेव पर बाईं ओर मुड़ रहा था और जब उसने एक अन्य चार पहिया वाहन को पार किया, तो उसने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन तभी कार ने उसे टक्कर मार दी और उसे 10 मीटर तक घसीटा, ऐसा प्रथम दृष्टया लग रहा है रोड रेज की तरह, लेकिन एक बार आरोपी पकड़ लिया जाएगा तो हमें आगे पता चलेगा
#WATCH | Delhi: Jimmy Chiram, DCP outer Delhi Police says, “Constable Sandeep of 2018 Batch was 30 years old and was posted at Nagloi police station. The incident happened at around 2:15 am, Sandeep had gone for on-duty beat patrolling on his bike. When he was taking a left turn… pic.twitter.com/QmKzjb92Cb
— ANI (@ANI) September 29, 2024