Saturday, May 03, 2025

Assembly Elections 2024, Haryana, News

Haryana Election: दल-बदलू नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होने तक पार्टियां बदलते रहे, पांच अक्टूबर को होगा मतदान

Haryana Assembly Elections

विधानसभा चुनाव ( Haryana Assembly Elections) के लिए प्रचार गुरुवार  शाम थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों में रैली और जनसभाएं की। अब 90 सीटों के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा। वहीं, आठ अक्तूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर रवाना होंगी।

हरियाणा   विधानसभा चुनाव ( Haryana Assembly Elections) में  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता विरोधी लहर को मात देकर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए प्रयासरत है, वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि एक दशक के लंबे अंतराल के बाद उसकी सत्ता में वापसी होगी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव ( Haryana Assembly Elections)प्रचार का आज आखिरी दिन था। वोटिंग से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अटेली विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी सुनील राव ने पार्टी छोड़ दी है। सुनील राव चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले बीजेपी नेता अशोक तंवर ने घर वापसी करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक की आवाज उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है। हमारी इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में बीजेपी की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए।

शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले, प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इनेलो-बसपा और जजपा-आज़ाद समाज पार्टी ने रैलियां और रोड शो कर मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास किए।

प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भाजपा के योगी आदित्यनाथ और नायब सिंह सैनी, जजपा के दुष्यंत चौटाला और इनेलो के अभय सिंह चौटाला उन प्रमुख नेताओं में थे, जिन्होंने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार किया।

राज्य में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा केंद्र फरीदाबाद सीट पर 1650 केंद्र है, जबकि सबसे कम डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 400 केंद्र है। इसके बाद पंचकूला में 455 मतदान केंद्र है। चुनाव के लिए रिजर्व इवीएम सहित कुल 27,866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ 26,774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। 24,719 कंट्रोल यूनिट भी बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग को में सी-विजिल एप के जरिए 28 हजार शिकायतें मिली हैं। इन सभी पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग में 97 प्रतिशत शिकायत वाहनों में पोस्टर चिपकाने, घर पर पोस्टर लगाने और तेज आवाज में प्रचार करने से संबंधित रहीं। इसमें सबसे ज्यादा फरीदाबाद से 7274 शिकायतें, सिरसा से 3375 शिकायत और रोहतक जिले से 2701 शिकायतें आई हैं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चुनावी प्रचार में स्कूल ड्रेस में नाबालिग को शामिल करने जैसी शिकायत भी मिली है। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने की शिकायत भी दी गई है। कांग्रेस ने डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम का पैरोल रद्द करने और जजपा की ओर से उचाना में गलत वोटिंग होने की आशंका में शिकायतें भी दी हैं।

चुनाव आयोग ने आबकारी विभाग, राज्य पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मिलकर कुल 68 करोड़ 88 लाख 90 हजार रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और प्रलोभन में देने वाली धातु पकड़ी हैं। इसमें 27 करोड़ 97 लाख 40 हजार की नकदी भी शामिल है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels