Sunday, May 04, 2025

Bangladesh, INDIA, News, Smuggling, World

West Bengal:बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर साढ़े चार किलो सोने के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

 ()  के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी पर शिकंजा कसा है। बीएसएफ ने बड़ी तस्करी को नाकाम कर 4.671 किलोग्राम सोने की एक बड़ी खेप जब्त की है। बीएसएफ ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि सोना बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था।

बीएसएफ (BSF) के खुफिया विभाग की सूचना पर 32वीं बटालियन की सीमा चौकी (बीओपी) होरोंदीपुर इलाके में जवानों ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार तस्कर को पकड़ा। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर दो सोने की छड़ें और 18 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। जब्त सोने का अनुमानित बाजार मूल्य 3.50 करोड़ रुपए से अधिक है।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ (BSF) के जनसंपर्क अधिकारी व डीआईजी नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि बल की खुफिया इकाई द्वारा सोने की संभावित तस्करी के बारे में दी गई सटीक खुफिया जानकारी पर बीओपी होरोंदीपुर के जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़ा गया तस्कर नदिया जिले का ही रहने वाला है। पूछताछ में संदिग्ध ने खुलासा किया कि उसे गुरुवार रात बांग्लादेश के सीमावर्ती बोजताला गांव में आलमगीर से सोने की खेप मिली थी। उसने अपनी मोटरसाइकिल के अंदर सोना छिपा लिया।

संदिग्ध को कथित तौर पर स्वर्णखाली वन क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति को सोना पहुंचाना था, जिसके बदले में उसे 10,000  मिलते। बॉक्स तस्कर और सोना डीआरआई के हवाले पकड़े गए व्यक्ति को जब्त सोने के साथ आगे की जांच के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), कोलकाता को सौंप दिया गया है।

इस सफल ऑपरेशन पर बीएसएफ (BSF) डीआईजी ने सीमा पर तैनात बल के कर्मियों के अनवरत प्रयासों की सराहना की और तस्करी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। बॉक्स तस्करी के बारे में सूचना देने पर इनाम की पेशकश करते हुए उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि वे सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन- 14419 पर रिपोर्ट करें या 9903472227 पर व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.