देशभर में “विजयदशमी ” (Vijayadashmi ) के मौके पर एक उत्साह नजर आ रहा है। दिल्ली के लाल किले से सटे रामलीला मैदान में भी रावण दहन हुआ। इस मौके पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहे। हर बार की तरह इस बार भी इको फ्रेंडली सामग्री से रावण, मेघनाद और कुम्भकरण का पुतला बनाया गया है।
” (Vijayadashmi ) के मौके परराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले पर रामलीला में पहुंचे। दोनों ने प्रतीकात्मक तीर चलाकर रावण दहन किया।सबसे पहले मंच पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू पहुंची और भगवान राम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे युवाओं का तिलक कर उनकी पूजा की।
लाल किले के माधव दास पार्क में हो रही इस रामलीला का आयोजन श्री धार्मिक लीला कमेटी करती है। कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति मुर्मू को त्रिशूल और पीएम मोदी को गदा दी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi applies ’tilak’ on the forehead of the artists enacting the roles of Lord Ram, Lakshman at the Madhav Das Park, Red Fort as he attends the #Dussehracelebrations here
(Source: DD News) pic.twitter.com/oHPElbS0wv
— ANI (@ANI) October 12, 2024