जम्मू-कश्मीर( Jammu and Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal)जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। हमले में 3 मजदूरों की जान चली गई। दोनों एक सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। हमले में 5 मजदूरों के घायल होने की भी खबर है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। दहशतगर्दों ने गांदरबल (Ganderbal)जिले के गगनगीर सोनमर्ग इलाके में निर्माणाधीन सुरंग में दो गैर स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि इस हमले में दो मजदूर घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, जिस शिविर पर हमला हुआ है, वह गुंड कंगन से कुछ ही दूरी पर जैडमोढ़ सुरंग के पश्चिमी मुहाने पर रेजान गगनगीर के नीचे सिंध नाले के पास है। बताया जा रहा है कि रात आठ बजे के करीब जब परियोजना में कार्यरत श्रमिक और अधिकारी अपनी मेस में खाना खाने के लिए जमा हो रहे थे,उस समय कथित तौर पर परिसर के बाहरी हिस्से में अचानक आतंकी आए।
उन्होंने वहां मौजूद लोगों की भीड़ पर अपने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लगभग तीन से चार मिनट तक उन्होंने गोलियां बरसाई । इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसे जहां जगह मिली, वह उसी तरफ जान बचाने के लिए भागा। इस दौरान वहां कुछश्रमिक गोलियां लगने से जमीन पर गिर पड़े और उसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले।
घटना के बाद मिली सूचना पर मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बता दें कि तीन दिन पहले ही बिहार के एक मजदूर को ऐसे ही मौत के घाट उतार दिया गया था।
आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चुनाव क्षेत्र गांदरबल (Ganderbal)विधानसभा में आता है।
इस हमले के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट पर दुख जताते हुए लिखा, सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की खबर बहुत दुखद है। ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आतंकवादी हमले में दो लोग मारे गए हैं और 2-3 अन्य घायल हुए हैं। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
भाजपा की कश्मीर इकाई ने आतंकवाद के जघन्य और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपनी आजीविका कमाने वाले एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या घाटी में भय पैदा करने और शांति को बाधित करने के लिए आतंकवादियों की हताशा को दर्शाती है। कश्मीर मीडिया प्रभारी साजिद यूसुफ शाह ने इस क्रूर घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भाजपा की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य हमारी धरती से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेंगे।