उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ( ) के सिकंदराबाद कस्बे की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार रात ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, जिसके मलबे में परिवार के 26 लोग दब गए। हादसे में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, बेटी और दो बेटों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात मलबे में दबे 17 लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए थे।
बुलंदशहर (
) के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में राजुद्दीन रहते हैं। राजुद्दीन लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबियत खराब चल रही थी, जिसके चलते वह निजी अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके चलते घऱ पर ही ऑक्सीजन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।सिलिंडर लगाने के दौरान अचानक सिलिंडर में विस्फोट हो गया। जिसके चलते पूरा दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। हादसे में राजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी, बेटा सिराजु, शाहरुख, सोहना, आसमोहम्मद और सलमान, पुत्र वधू चांदनी, नसरीन, यासमीन, अंजुम के साथ सिराजु के पांच, शाहरुख के तीन, आसमोहम्मद के तीन, सोहना के दो, बेटी तमन्ना और उनके दो बच्चे भी दब गए।बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे से राजुद्दीन और एक बच्ची को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया है, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुलंदशहर (
) के जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह का कहना है कि साढ़े आठ से नौ बजे के बीच में सिकंदराबाद के आशापुरी मोहल्ले में रियाजुद्दीन के मकान में सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है। पूरा मकान गिर गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।पुलिस, मेडिकल, फायर ब्रिगेड, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं। आठ लोगों को यहां से निकालकर अस्पताल भेज दिया है। बहुत ही ज्यादा स्थिति गंभीर है। 18 से 19 लोग इस परिवार में रहते थे। 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
VIDEO | Five members of a family were killed after a cylinder explosion in Bulandshahr’s Sikandrabad. Search and rescue operation underway. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/PyZL9vRNuT
— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2024