Sunday, May 04, 2025

Delhi, INDIA, News

Delhi :वक्फ बिल पर जेपीसी बैठक में भिड़े सांसद,टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बोतल फोड़ चेयरमैन की ओर फेंकी, एक दिन के लिए सस्पेंड

Chaotic scenes in Waqf Bill meet as Kalyan Banerjee suspended for breaking glass water bottle

वक्फ बिल ( ) के लिए जेपीसी( JPC)की बैठक में भाजपा और टीएमसी के बीच जोरदार झड़प हो गई जिसमें कल्याण बनर्जी घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वक्फ बिल पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में शुरू हुई और बैठक के दौरान हाथापाई होने के बाद इसे कुछ देर के लिए रोक दिया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी एक गिलास पानी की बोतल उठाई और मेज पर दे मारी और दुर्घटनावश खुद को चोट पहुंचा ली।

बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और कल्याण बनर्जी क़े बीच बहस शुरू हुई थी, जिससे कल्याण बनर्जी को गुस्सा आया और उन्होंने पास रखी बोतल टेबल पर पटक दी, इससे उनके हाथ में चोट आई है।वक्फ बिल  (Waqf Bill ) पर जेपीसी ( JPC)की बैठक में कटक से कुछ लीगल एक्सपर्ट आए थे.. अपनी बात रख रहे थे..कल्याण बनर्जी ने कहा मुझे कुछ पूछना है तो चेयरमैन ने कहा आप पहले भी कई बार बोल चुके हैं। अब नहीं, इस पर बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच झड़प हो गई। इस बीच कल्याण बनर्जी की पानी की बोतल तोड़ी और चेयरमैन की तरफ फेंका हालांकि वे बच गए।

बनर्जी के इस बर्ताव पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने नियम 347 के तहत उन्हें सस्पेंड करने की मांग की। 9-7 की वोटिंग के बाद उन्हें एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। बनर्जी जेपीसी ( JPC)बैठक छोड़कर चले गए।

बोतल तोड़ने से बनर्जी के अंगूठे और उंगली में चोट लगी है। उन्हें फर्स्ट ऐड दिया गया। 4 टाके लगे हैं। घटना के बाद कुछ देर के लिए वक्फ बिल ( ) मीटिंग रोक दी गई। बनर्जी पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से सांसद हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels