जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के उड़ी सेक्टर के अंतर्गत गुलमर्ग में गुरुवार को आतंकियों ने भारतीय सेना (Indian Army ) के वाहन पर हमला कर दिया। हमले में चार जवान घायल हुए थे। इनमें से दो जवान बलिदान हो गए जबकि दो पोर्टरों की भी मौत हुई है। घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के भीतर ये चौथा आतंकी हमला है।
जानकारी के मुताबिक, बूटा पथरी गुलमर्ग के नागिन पोस्ट इलाके में भारतीय सेना (Indian Army ) की एक गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है। हालांकि, सेना की ओर से इसे लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, यहां घुसपैठ की कोशिश हो सकती है।
गुलमर्ग में सीमा रेखा पर तैनात भारतीय सेना (Indian Army ) की राष्ट्रीय राइफल यूनिट पर अचानक से कुछ आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला बोला था। ये एक सुरक्षित जगह थी जहां आतंकियों का पहुंचना ही अपने आप में बड़ी बात है। इस जगह पर सिर्फ भारतीय सेना के जवानों को ही जाने की इजाजत मिलती थी। ये इलाका भारत-पाकिस्तान सीमारेखा के बेहद करीब में है। पुलिस ने ये भी बताया कि गुरुवार (24 अक्टूबर) को बारामूला जिले के बूटा पथरी सेक्टर में नागिन पोस्ट के पास आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी।
आज के दिन यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर निवासी प्रीतम सिंह को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी, मजदूर के हाथ में गोली लगी है। प्रीतम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर लगातार हमले हो रहे है।
इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बूटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं। कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं।
Very unfortunate news about the attack on the army vehicles in the Boota Pathri area of North Kashmir which has resulted in some casualties & injuries. This recent spate of attacks in Kashmir is a matter of serious concern. I condemn this attack is the strongest possible terms &…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 24, 2024