वाराणसी (Varanasi) के भदैनी इलाके में एक शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता समेत परिवार के पांच सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। भदैनी इलाके में एक बहुमंजिला मकान के अलग-अलग तल से मंगलवार को एक महिला, उसके दो बेटों और एक बेटी का शव मिला। पांचों की कनपटी और सीने में गोली मारी गई है। घटनास्थल से लगभग 14 किलोमीटर दूर मीरापुर रामपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में महिला के पति का अर्धनग्न शव बेड पर मिला है। उसे भी गोली मारी गई थी।
राजेंद्र गुप्ता की लाश मीरापुर लठिया स्थित अर्धनिर्मित एक मकान में मिला है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। वह यहां कैसे आया, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
दोनों ही घटनास्थल से मिले खोखा के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि पांचों लोगों की हत्या में .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस पुराने विवाद और घटनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मृत राजेंद्र पर अपने पिता, छोटे भाई और उसकी पत्नी के साथ ही एक चौकीदार की हत्या का आरोप था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
वाराणसी सामूहिक हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि 15 गोली मारकर परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की गई थी। अर्धनग्न मिले राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को 3 गोली मारी गई थी।गोली की तड़तड़ाहट सुनाई दी तो किराएदारों और आसपास के लोगों को लगा कि दिवाली के पटाखे फूट रहे हैं। इसलिए किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
सुबह जब सफाई करने वाली पहुंची तो आवाज दिया। किसी का जवाब नहीं मिलने पर उसने दरवाजा खटखटाया। हल्के से धक्के में दरवाजा खुल गया। देखा तो कमरे में 4 लोगों की लाश पड़ी है। आसपास खून बिखरा था।
वाराणसी (Varanasi) के भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि पहले राजेंद्र की गोली मार कर हत्या की गई। फिर, उसकी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की गई। हत्यारे नहीं चाहते थे कि राजेंद्र के परिवार का कोई शख्स बदला लेने के लिए बचे।
मृतकों की पहचान आरोपी राजेंद्र गुप्ता (45), पत्नी नीतू गुप्ता (42), बेटा नवनेंद्र (20), सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) के रूप में हुई है। बड़ा बेटा नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। छोटा बेटा और बेटी DPS में पढ़ते थे। आरोपी राजेंद्र पिता, भाई और गार्ड की हत्या कर चुका था। पैरोल पर बाहर आया था।
राजेंद्र की मां काफी बुजुर्ग होने के चलते वह ठीक से न तो बोल पा रहीं और न चल-फिर पा रही हैं। अभी घर में सिर्फ वही बची हैं।वाराणसी (Varanasi) पुलिस ने करीब आधे घंटे तक पूछताछ की है। हालांकि, वह ज्यादा कुछ बता नहीं सकीं।