Sunday, May 04, 2025

Gujarat, Health, INDIA, News

Gujarat: आयुष्मान योजना के लालच में अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल ने 19 मरीजों की कर दी एंजियोग्राफी, दो की एंजियोप्लास्टी के बाद मौत,सरकार ने जांच के दिए आदेश

Gujarat govt orders probe against Ahmedabad's Khyati Hospital after 2 patients die post angioplasty

   सरकार ने अहमदाबाद(Ahmedabad ) के एक निजी अस्पताल ‘ख्याति मल्टीस्पेशियल्टी अस्पताल(‘ Khyati Hospital )में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के दो लाभार्थियों की एंजियोप्लास्टी के बाद मौत मामले की जांच का मंगलवार को आदेश दिया। दोनों मृतकों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने सभी को अंधेरे में रखा और सरकारी योजना के तहत चिकित्सा बिल बढ़ाने के लिए जल्दबाजी में एंजोयोप्लास्टी की। आरोप है कि ये सभी ऑपरेशन अस्पताल के डॉ. प्रशांत वजीरानी ने किए।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत जरूरतमंद लोगों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। नागरभाई सेनमा (59) और महेश बारोट (45) की अहमदाबाद के बोदकदेव इलाके में स्थित ख्याति मल्टीस्पेशियल्टी अस्पताल (‘ Khyati Hospital )में सोमवार को एंजियोप्लास्टी के साथ-साथ स्टेंट लगाने की प्रक्रिया के तुरंत बाद मौत हो गई थी।जानकारी मिलने पर गांव वालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल प्रबंधन के सभी बड़े अफसर फिलहाल फरार हैं।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा, ख्याति अस्पताल (‘ Khyati Hospital )में घटी कथित घटना बहुत गंभीर है। मैंने पीएमजेएवाई की राज्य धोखाधड़ी विरोधी इकाई (एसएएफयू) से मामले की तत्काल जांच कराने का आदेश दिया है। अगर चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों और सबूतों में कोई भी सच्चाई है, तो संबंधित चिकित्सकों और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ख्याति हॉस्पिटल (‘ Khyati Hospital )पर गंभीर आरोप लगा है कि हॉस्पिटल ने 19 मरीजों की बिना बताए एंजियोग्राफी कर दी। फिर इनमें से सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर दी। एंजियोप्लास्टी के बाद दो मरीजों की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई। वहीं पांच मरीज ICU में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, इलाके में एक मेडिकल कैंप लगाया गया था। 10 तारीख से दो दिन पहले बैनर लगाए गए थे और 10 नवंबर को सुबह 9 बजे कैंप शुरू हुआ। उन्होंने सभी को सूचित किया कि अगर आगे इलाज की जरूरत है, तो उन्हें अस्पताल जाना होगा। 11 नवंबर को लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए सुबह 9 बजे एक बस आई। कुल 19 ग्रामीण गए, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे। उनमें से 90 प्रतिशत पूरी तरह से स्वस्थ थे, फिर भी अस्पताल के कर्मचारियों ने परिवार के सदस्यों को सूचित किए बिना उनके आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल किया और जल्दी से उन सभी की एंजियोग्राफी की।

आयुष्मान योजना के लालच में अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल ने 19 मरीजों की कर दी एंजियोग्राफी, दो की एंजियोप्लास्टी के बाद मौत,सरकार ने जांच के दिए आदेश
Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.