आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान( Naresh Balyan )को एक व्यवसायी से उगाही करने के मामले में बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) में गिरफ्तार कर लिया है।लंदन में छिपे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू सिंडिकेट के सदस्य होने का साक्ष्य मिलने पर क्राइम ब्रांच ने नरेश बाल्यान ( Naresh Balyan ) पर भी मकोका लगा दिया। मकोका के केस में पुलिस को विस्तृत जांच के लिए तीन से छह माह का वक्त मिलता है, तब तक आरोपित को किसी भी न्यायालय से जमानत मिलने का प्रविधान नहीं है।
ऐसे में बाल्यान को आरोपपत्र दायर होने तक लंबे समय तक जेल में ही रहना होगा। बाल्यान दिल्ली के पहले ऐसे विधायक हैं जिनपर दिल्ली पुलिस ने मकोका लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया है। अब से पहले दिल्ली में किसी भी राजनीतिक पार्टी के विधायक को मकोका के केस में गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि नंदू, लंदन में रहकर दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में रंगदारी रैकेट चलाने के अलावा अन्य तरह के आपराधिक वारदातें करवा रहा है। संगठित अपराध करने के कारण उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच ने कई साल पहले पूरे सिंडिकेट पर मकोका लगा दिया था।
पिछले साल नंदू व बाल्यान के बीच कई बार बातचीत हुई थी। नंदू ने गुरवंत पंत समेत कई अन्य लोगों का नाम बताते हुए बाल्यान से कहा था कि वे उन लोगों से उसे पैसे दिलवा दे। जिसपर बाल्यान ने पैसे दिलवा देने की हामी भरी थी। जांच में एक और नई बात सामने आई है।पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि उत्तम नगर में 1600 गज की एक प्रापर्टी को नंदू के जरिये बाल्यान ने कब्जा कर लिया है। उक्त प्रापर्टी की कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है लेकिन महज 20 से 30 लाख रुपये प्रापर्टी मालिक को देकर प्रापर्टी पर जबरन कब्जा कर लिया गया।
क्राइम ब्रांच उसकी भी जांच करेगी। नंदू व बाल्यान ( Naresh Balyan ) के बीच हुई बातचीत के चार-पांच आडियो सामने आए हैं, जिनमें पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत होने के साक्ष्य मिले हैं। दोनों के जानकार दो स्थानीय लोगों को ऑडियो सुनवाने के बाद उनके द्वारा दोनों के आवाज की पुष्टि करने के बाद क्राइम ब्रांच ने पांच दिन पहले उगाही के एक मामले में बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया था।
जांच में पिछले साल नंदू व बाल्यान के बीच 40 बार बातचीत होने के साक्ष्य मिले हैं। ज्ञात रहे दस साल पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के मामले में कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा कांग्रेस के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को गिरफ्तार किया था। रामवीर शौकीन, नीरज गिरोह के बदमाशों को शरण देता था। शौकीन की प्रॉपर्टी से सेल की टीम ने देहरादून पुलिस से लूटी गई दो एसएलआर राइफल बरामद की थी।