मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के छतरपुर ( Chhatarpur )में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला शुक्रवार दोपहर 1 बजे धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वारदात के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भाग निकला। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद आरोपी छात्र को नौगांव से पकड़ा।गोली मारकर भाग रहे छात्र की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुई हैं।
बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने छात्र के पिता को कई बार बुलाकर शिकायत की थी। कहा था कि आपका बेटा अनुशासनहीन है। इसे संभाल लो। तब से ही वह प्रिंसिपल से नाराज था। आरोपी पिछले एक सप्ताह से कट्टा लेकर स्कूल में आ रहा था। उसने सभी को धमकाया था। उसने कहा था कि प्रिंसिपल और जिस टीचर ने मेरे परिवार से शिकायत की है, उन्हें जान से मार दूंगा।
छतरपुर ( Chhatarpur )पुलिस पूछताछ में स्कूल के छात्रों ने बताया कि आरोपी स्कूल में छात्राओं पर कमेंट कर छेड़छाड़ करता था। इसकी शिकायत छात्राओं ने टीचर और प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने छात्र को सख्ती से समझाया था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस पर प्रिंसिपल ने उसके परिजनों को स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की थी। उसने टीचर के समझाने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह छात्र स्कूल आया था। दोपहर में लंच के बाद अचानक से वह सीधे प्रिंसिपल के कक्ष में घुसा, लेकिन प्रिंसिपल वहां नहीं थे। उसने छात्रों से पूछा कि सर कहां हैं तो उसे बाथरुम की ओर जाने का कह दिया। इसके बाद वह तेजी बाथरुम की ओर गया और उन पर पीछे से फायर कर दिया। गोली प्रिंसिपल के सिर में लगी, वे सीधे पीछे की ओर गिरे। पास में ही बाथरुम गए छात्र चीखते हुए वहां से भागे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उन्हें भी धमकाया कि यदि कुछ बोला तो गोली मार दूंगा। कट्टा लहराते हुए वह वहां से ऑफिस पहुंचा। यहां टेबल पर रखी प्रिंसिपल की स्कूटी की चाभी ली। हेलमेट नीचे फेंका और कुर्सी तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद बच्चों को धमकाते हुए स्कूटी स्टार्ट कर वहां से फरार हो गया। आरोपी की धमकी और कट्टा हाथ में देखकर सभी टीचर ने बच्चों को लेकर क्लास में अंदर कर दरवाजा बंद कर लिया था। आरोपी के जाने के बाद दरवाजा खोला और पुलिस को जानकारी दी।
हत्या की इस घटना में कुल दो छात्र शामिल हैं। इनमें से दोनों की पहचान हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हत्यारा छात्र खुशी से नाच रहा था। घटना का पता चलते ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा। छतरपुर ( Chhatarpur )एसपी अगम जैन ने भी मौके पर पहुंच कर कर सीसीटीवी की जांच की। फिलहाल आरोपी की पहचान कर ली है। वहीं एसपी का कहना है हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। बहरहाल आरोपी मौके से फरार है। स्कूल प्रशासन घटना की जानकारी होते हुए भी डर के कारण काफी कुछ छिपाने और न बताने का प्रयास कर रहा है। दोनों आरोपी 12वीं क्लास के हैं, जिनकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है।