Sunday, May 04, 2025

Delhi, INDIA, News, PM Narendra Modi, Sri Lanka

Delhi :श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके बोले- मुसीबत में भारत ने मदद की,अपनी जमीन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने दूंगा

Sri Lankan president Dissanayake meets PM Modi, vows not to let the country’s territory be used for anti-India activities

Sri Lankan president Dissanayake meets PM Modi   के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके( Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake अपने पहले विदेश दौरे पर भारत आए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। दिसानायके ने पीएम मोदी को यकीन दिलाया है कि वे अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार भारत दौरे पर आए दिसानायके ( Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake ने सोमवार को कहा कि श्रीलंका, भारत की मदद से आगे बढ़ेगा और पड़ोसी देश को वे अपना समर्थन देते रहेंगे।

दिसानायनके ने कहा-“हमने लगभग 2 साल पहले एक बड़े आर्थिक संकट का सामना किया था। भारत ने हमें उस दलदल से बाहर निकलने में बहुत मदद की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा है कि श्रीलंका, भारत की विदेश नीति में अहम जगह रखता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए आपने भारत को चुना है। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा का सृजन हो रहा है। हमने अपनी साझेदारी के लिए एक फ्यूचरिस्टिक विजन अपनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके( Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake के श्रीलंका की यात्रा करने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि द्विपक्षीय बैठक के दौरान राष्ट्रपति दिसानायके ने पीएम को निमंत्रण दिया। विदेश सचिव ने कहा कि राजनयिक चैनलों के माध्यम से तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। उन्होंने आगे बताया कि, दोनों दोशों के नेताओं के बीच व्यापक चर्चा हुई और इस बात पर सहमति व्यक्त की गई है कि मछुआरों से संबंधित मुद्दों को मानवीय दृष्टिकोण से निपटाया जाना चाहिए क्योंकि ये आजीविका से संबंधित मुद्दे हैं किसी भी परिस्थिति में बल प्रयोग से बचना चाहिए।

अपने पहले विदेश दौरे पर आए दिसानायके का स्वागत राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। दिसानायके 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। दिसानायके आज रात राष्ट्रपति मुर्मू की तरफ से आयोजित स्टेट डिनर में शामिल होंगे। इसके बाद कल सुबह बोध गया जाएंगे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की गई। दिसानायके ने कहा कि उन्होंने भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

दिसानायके ( Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake ने X पोस्ट में कहा- भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, मुझे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बात करने का मौका मिला। हमारी बातचीत भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ाने, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने, टूरिज्म और एनर्जी जैसे मुद्दों केंद्रित थी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels