राजस्थान के जयपुर ( Jaipur ) में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 11 लोग जिंदा जल गए और 33 लोग झुलस गए हैं। गैस टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। इससे टैंकर से गैस का रिसाव हुआ, जो 200 मीटर तक फैल गई, जिसने अचानक आग पकड़ ली। धीरे-धीरे एक किलोमीटर तक यह आग फैल गई।
हादसा इतना भीषण था कि पूरा इलाका आग की लपटों से घिर गया। एक घर भी आग की चपेट में आया है। हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास सुबह करीब 5:44 बजे भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक एलपीजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था। मगर जब टैंकर अजमेर की ओर यू-टर्न लेने लगा तो तभी जयपुर ( Jaipur )से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के कारण गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते यह 200 मीटर के दायरे में फैल गई। अचानक एक धमाके के साथ पूरा इलाका आग के गोले में बदल गया।
भीषण हादसे में 40 से अधिक वाहनों में आग लगी है। कई लोगों को मौके से भागने तक का समय नहीं मिला। एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आई है। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल के दर्जनों वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य जारी किया। भीषण हादसे की वजह से हाईवे का करीब 300 मीटर लंबा हिस्सा प्रभावित हुआ है। फिलहाल हाईवे को बंद कर दिया गया है। हादसे के बाद भड़की आग करीब एक किलोमीटर दूर से दिख रही थी।
लेकसिटी ट्रैवल की बस गुरुवार रात 9 बजे उदयपुर से निकली थी। उस दौरान बस में 35 यात्री थे। एक पैसेंजर अजमेर में उतर गया था। बस को सुबह करीब 6.30 बजे जयपुर ( Jaipur ) में पहुंचना था, लेकिन 5.45 मिनट पर ही हादसे का शिकार हो गई। बस के पैसेंजर ने बताया कि अचानक ही बस में आग लग गई थी।
बस का मेन गेट भी लॉक हो गया था। इस कारण लोगों को बाहर निकलने में देर हुई और कई लोगों की मौत हो गई। बस का ड्राइवर इस हादसे में सबसे पहले चपेट में आया। मौके पर 2 से 3 किलोमीटर के एरिया में सड़क पर जो भी वाहन थे, वे सभी इस आग की चपेट में आ गए। इसके बाद करीब एक घंटे तक धमाके सुनाई दिए।
हवा में तेजी से फैली गैस ने हादसे को भयावह कर दिया। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि जब वे धमाका सुनकर बाहर निकले तो लोग इधर-उधर भाग रहे थे। कई लोग जलते हुए कपड़ों को उतारने की कोशिश कर रहे थे।
गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम(फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर गेल की पाइप लाइन गुजर रही है। यहां बीपीसीएल का एलपीजी से भरा टैंकर जा रहा था, जिसे लोडेड कंटेनर ने आकर टक्कर मारी, जिससे लिक्विड रूप में एलपीजी निकल कर फैल गई। इस वजह से यह पूरा एरिया आग का गोला (फायर बाॅल) बन गया।
सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के कारण जब एलपीजी बाहर आई तो उसने अपने आप आग पकड़ ली, क्योंकि जब टक्कर लगी तो स्पार्क हुआ था। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को जयपुर ( Jaipur ) के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
VIDEO | Rajasthan: A truck, carrying chemical, collided with other trucks and caught fire on the Jaipur-Ajmer highway earlier today. Fire brigade carry out cooling operation at the accident site.#JaipurNews #RajasthanNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/zy8BaY6uaG
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | SMS Medical College Principal, Dr Deepak Maheshwari says, “…4 people have died in the incident. 24-25 people have been admitted to the ICU. More people are coming. Many people have been injured in the incident. It is a severe accident…” https://t.co/5l1uNq2lUd pic.twitter.com/6SENPpLOWm
— ANI (@ANI) December 20, 2024