उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा ( Agra ) में मंगलवार की देर रात दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने थाना सिकंदरा क्षेत्र के कारगिल चौराहे पश्चिमपुरी मार्ग पर कैफे से निकलकर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। मरने वाले युवक की पहचान आमिर के रूप में हुई है। वारदात के समय वह स्कूटी से जा रहा था। उसी दौरान ये वाकया हुआ। गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
आगरा ( Agra ) पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें खोजबीन कर रही हैं। आरोपी रवि चौधरी पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक की मौत पेट में गोली लगने से हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। फायरिंग करने में रवि और समर्थ नाम के दो युवकों का नाम सामने आया है। आगरा ( Agra )पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है।