Sunday, May 04, 2025

Cricket, INDIA, News

Maharashtra: जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने, प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष बनाये गए

 ()   के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया ( Devajit Saikia  ) और प्रभतेज सिंह भाटिया को रविवार को यहां आयोजित विशेष आम बैठक में क्रमशः  ( ) के नए सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी अचल कुमार ज्योति,जो पहले भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे, द्वारा जारी की गई अंतिम सूची में सैकिया और भाटिया ही एकमात्र नाम थे।

चुनाव अधिकारी एके जोती ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा- ‘पदाधिकारियों के दो पद सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ और इसलिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी।’

असम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तरंगा गोगोई ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज बीसीसीआई के मुंबई कार्यालय में असम क्रिकेट एसोसिएशन के शीर्ष परिषद सदस्यों के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ( Devajit Saikia  )और प्रभतेजबी को कोषाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। आप दोनों को अपने नए प्रयासों में जबरदस्त सफलता और पूर्णता की शुभकामनाएं! आपका नेतृत्व और विशेषज्ञता भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाए!”

असम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चार प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले सैकिया( Devajit Saikia  ), 1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव थे। उन्होंने पहले बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के तौर पर काम किया था, यह पद एक अन्य चुनाव प्रक्रिया के जरिए भरा जाना है। दूसरी ओर, भाटिया कोषाध्यक्ष की भूमिका में तब आए जब उनके पूर्ववर्ती आशीष शेलार ने महाराष्ट्र राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद पद छोड़ दिया। भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) से हैं और बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में पहले भी काम कर चुके हैं।

Congratulated Shri @lonsaikia dangoriya on being elected as the Secretary and Shri @prabhtejb ji as the Treasurer of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) along with the Apex Council Members of Assam Cricket Association at BCCI’s Mumbai office, today.

Wishing you both… pic.twitter.com/ZQywtwjYF9

— Taranga Gogoi (@tarangagogoi) January 12, 2025

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels