उत्तर प्रदेश में तीन वर्ष पूर्व बने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए कुलपति ( Vice-Chancellor ) नियुक्त किए गए हैं। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ का कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह को बनाया गया है। वह अभी राजधानी स्थित ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति हैं।
महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ का कुलपति ( Vice-Chancellor ) प्रो. संजीव कुमार को बनाया गया है जो डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर का कुलपति प्रो. विमला वाई को बनाया गया है।
यह अभी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में प्रोफेसर (एमिरेटस) के पद पर कार्यरत हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीनों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए कुलपति ( Vice-Chancellor ) नियुक्त किया है। अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल सुधीर एम बोबडे की ओर से तीनों कुलपतियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय बनने के बाद प्रो. एनबी सिंह यहां के दूसरे कुलपति ( Vice-Chancellor ) होंगे। विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के तौर पर तीन साल पहले प्रो. चंद्रशेखर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिनका अब कार्यकाल पूरा हो चुका है।
प्रो. चंद्रशेखर का कार्यकाल पूरा होने के बाद ही एनबी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि जिले में यह अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रो. चंद्रशेखर का कार्यकाल अलीगढ़ में कुलपति के रूप में बढ़ाया जा सकता है। लेकिन राज्यपाल के आदेश जारी होने के बाद इन सभी अटकलों पर ब्रेक लग गई है।