Sunday, May 04, 2025

Delhi, INDIA, News, Socio-Cultural

Delhi :प्रधानमंत्री संग्रहालय की पुनर्गठित कार्यकारी परिषद के सदस्य बने स्मृति ईरानी,फिल्म निर्माता शेखर कपूर, नृपेंद्र मिश्रा का बढ़ा कार्यकाल

Smriti Irani, Shekhar Kapur join PM Museum’s reconstituted team; Nripendra Mishra gets 5-year extension 2

संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PM Museum) सोसायटी और कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन किया गया है। प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को संगठन का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके कार्यकाल को एक बार फिर से पांच साल के लिए बढ़ाया गया है।

इस प्रमुख संस्थान की सोसायटी में कई नए लोग शामिल हुए हैं। जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सेवानिवृत्त सेना जनरल सैयद अता हसनैन, फिल्म निर्माता शेखर कपूर और संस्कार भारती के वासुदेव कामथ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री संग्रहालय (PM Museum)एवं पुस्तकालय के प्रमुख निर्णय लेने वाली संस्था के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उपाध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। उन्होंने कार्यकारी परिषद का भी विस्तार किया गया है और अब इसमें 29 की जगह 34 सदस्य हैं। संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, केंद्र सरकार सोसायटी और प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय, नई दिल्ली की कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन करती है। सोसाइटी और पीएमएमएल की कार्यकारी परिषद में नामित सदस्यों का कार्यकाल पांच साल की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए होगा।

प्रधानमंत्री संग्रहालय (PM Museum)एवं पुस्तकालय की नई सूची में जिन प्रमुख सदस्यों को जगह नहीं मिली है। उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय और पत्रकार रजत शर्मा शामिल हैं। वहीं नए सदस्यों में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल, शिक्षाविद् चामू कृष्ण शास्त्री(राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में योगदान देने वालों में रहे), पुरातत्वविद् केके मोहम्मद (1976 में बाबरी मस्जिद स्थल की खुदाई करने वाली टीम का हिस्सा थे) भी शामिल हैं।


Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels