Saturday, May 03, 2025

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : बुलंदशहर में बैटरी की रीसाइक्लिंग करने वाली फैक्ट्री में गैस लीक होने से बड़ा हादसा, दो की मौत; एक गंभीर हालत में भर्ती

Two killed due to gas leak in battery recycling factory in UP's Bulandshahr

 के  (  )  स्थित सिंकदराबाद औद्योगिक क्षेत्र  में बैटरी की रिसाइक्लिंग फैक्टरी बैट-एक्स एनर्जीज में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गैस रिसाव से मजदूर सतेंद्र (26) और अंशुल चौहान (29) की मौत हो गई। एक मजदूर गिरीश की हालत गंभीर बनी हुई है। फैक्टरी सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में गांव तिलबेगमपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित है। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

बताया गया कि दिल्ली निवासी विक्रांत की औद्योगिक क्षेत्र स्थित बेटेक्स एनर्जीस बेयोंड्स लिमिटेशंस फैक्ट्री में लिथियम बैटरी की रीसाइक्लिंग का कार्य किया जाता है। फिलहाल ट्रॉयल चल रहा है, जल्द ही नियमित कार्य शुरू होना था। मंगलवार सुबह गुलावठी के गांव बिसाइच निवासी मजदूर सतेंद्र, मुरादाबाद निवासी अंशुल चौहान और गिरीश अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रायल कर रहे थे।

सुबह करीब 10 बजे बैटरी में प्रयोग किए जाने वाले तेजाब को पाइप लाइन के जरिए एकत्र किया जाना था लेकिन मजदूरों ने सीधे अंतिम छोर पर डाल दिया। इससे निकली जहरीली गैस की चपेट में आकर तीनों बेहोश हो गए। साथी कर्मचारियों ने उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर में सतेंद्र और अंशुल चौहान की मौत हो गई। गिरीश की हालत गंभीर है।

मौत की सूचना पर सतेंद्र के परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में फैक्टरी पहुंच गए और प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर बुलंदशहर ( Bulandshahr ) डीएम श्रुति, एसएसपी श्लोक कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और फैक्टरी में जांच पड़ताल की। पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

धरने पर बैठे ग्रामीण अधिकारियों से फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने व एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं। वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आधा घंटे तक घटनास्थल की जांच की।एडीएम ने बताया कि मौके पर किसी पाउडर जैसा पदार्थ पाया गया है। संभवतः केमिकलों के मैनुअली तरीके से मिश्रण करने के दौरान उससे बनी गैस के चलते हादसा होना प्रतीत हो रहा है।बुलंदशहर ( Bulandshahr ) डीएम ने बताया कि विशेषज्ञ द्वारा ही कैमिकल अथवा गैस की पुष्टि हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है।

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.