चुनाव आयोग ने ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से कहा है कि वे यमुना के पानी में जहर वाले दावे का सबूत दें। भाजपा की तरफ से इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल के नाम पत्र लिखकर कहा कि कल शाम 8 बजे तक जवाब दें।
चुनाव आयोग ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा की हरियाणा सरकार पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है, जिससे राज्यों के बीच नफरत पनप सकती है। ऐसे किसी आरोप के सिद्ध होने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। वहीं, चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है। यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है।
हालांकि, जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया। भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है। इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में अफरा-तफरी मचाने के लिए ऐसा किया गया है ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष ‘आप’ पर आए।
A BJP delegation, including Finance Minister Nirmala Sitharaman and Haryana CM Nayab Singh Saini, met the Election Commission over AAP leader Arvind Kejriwal’s allegation that the Haryana government has “poisoned” the water of Yamuna.
The BJP termed his charge grossly… pic.twitter.com/KjTKWvSARK
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2025