जसप्रीत बुमराह ने ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ ( ICC Men’s Cricketer of the Year ) 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को अवॉर्ड की रेस में पीछे छोड़ा। ये सम्मान पाने वाले बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। मंगलवार शाम आईसीसी ने अवॉर्ड की घोषणा की। बुमराह ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था।
जसप्रीत बुमराह 2024 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर साबित हुए और उन्हें गैरी सोबर्स आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर( ICC Men’s Cricketer of the Year ) चुना गया है। उन्होंने इस रेस में ट्रेविस हेड और जो रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है जिनका भी प्रदर्शन शानदार रहा था। जसप्रीत बुमराह ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और सौरव गांगुली ये खिताब अपने नाम कर चुके थे।
5 साल बाद किसी भारतीय को ‘सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड’ मिला। 2018 में आखिरी बार विराट कोहली ने इसे जीता था। विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयरका अवॉर्ड न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर ने जीता। उन्होंने पिछले साल टीम की विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
बुमराह ने आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 में अपना दबदबा बनाया, जहाँ उन्होंने 17 साल बाद बिना किसी खिताब के भारत के खिताब जीतने के अभियान की अगुआई की। उनके 15 विकेट 8.26 की आश्चर्यजनक औसत और सिर्फ़ 4.17 की इकॉनमी से आए, जिससे वे प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने।पारी के दोनों छोर पर खेल को नियंत्रित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें T20 विश्व कप में भारत का सबसे शक्तिशाली हथियार बना दिया।
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में गेंदबाजी से को कहर बरपाया ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की शानदार कप्तानी की और टीम को पर्थ में जीत दिलाई। इसके बाद भी वे नहीं रुके और बीजीटी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रुप में उभरे। उन्हें इस खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया था।
आईसीसी के पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर ( ICC Men’s Cricketer of the Year )का अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। बुमराह इस अवॉर्ड को जीतने वाले चौथे ही तेज गेंदबाज बने। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और पैट कमिंस ही बतौर पेस बॉलर इस अवॉर्ड को जीत पाए थे।
जसप्रीत बुमराह ने प्रसारकों से कहा ,‘मुझे अच्छा लग रहा है। मैने बचपन के अपने नायकों को यह अवॉर्ड जीतते देखा है लिहाजा इस बार अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं ।’ उन्होंने हालांकि कहा ,‘टी20 विश्व कप जीतना काफी खास था । उससे जुड़ी यादें हमेशा मेरे काफी करीब रहेंगी ।’ अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में बुमराह ने 4 . 17 की इकॉनॉमी रेट से 15 विकेट लिये थे । उन्होंने कहा ,‘मैं टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को हमेशा ऊपर रखूंगा ।’
An unforgettable year for the irrepressible Jasprit Bumrah, who claims the Sir Garfield Sobers Trophy for 2024 ICC Men’s Cricketer of the Year 🙌 pic.twitter.com/zxfRwuJeRy
— ICC (@ICC) January 28, 2025