Saturday, May 03, 2025

Accident, INDIA, News, Religion, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :बागपत के बड़ौत में भगवान आदिनाथ निर्वाण महोत्सव में जैन मानस्तंभ की सीढ़ियां ढहीं, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 75 घायल

Stairs of Jain Manastambh collapsed during Lord Adinath Nirvana Mahotsav in Baraut, Baghpat, 7 devotees died, 75 injured

Stairs of Jain Manastambh collapsed during Lord Adinath Nirvana Mahotsav in Baraut, Baghpat (  के  (  में मंगलवार को जैन समुदाय के भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच ढह गया। नीचे दबने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 पुलिस कर्मियों समेत 70 से ज्यादा से ज्यादा घायल हो गए।। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इसमें 20 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार,जैन समुदाय के श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वावधान में आयोजित मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के लिए गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कालेज के मैदान में 65 फुट ऊंचा अस्थायी मंच लगाया गया था।मंगलवार सुबह आठ बजे तक कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। मंच पर पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीढ़ियों पर एकत्रित हो गए। इसी बीच लकड़ी की बनी सीढ़ियां चरमराकर टूटने लगीं। इससे मंच टूटकर गिर पड़ा। श्रद्धालुओं में चीख पुकार एवं अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए।
 बागपत (Baghpat)हादसे में तरसपाल (66) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (35) पुत्र नरेश चंद, अरुण(48) पुत्र केशव राम, ऊषा (24)  पत्नी सुरेंद्र, शिल्पी (24) पुत्री सुनील जैन, विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र, कमलेश जैन(65) पत्नी सुरेश चंद की माैत हो गई है। घायलों का उपचार चल रहा है।
बता दें कि ये आयोजन करीब 25 वर्षों से प्रतिवर्ष होता है। जहां आयोजन हो रहा था वहां तभी भराव हुआ था। मिट्टी में नमी थी। आयोजन स्थल पर बनाए गए मंच पर श्रद्धालु अधिक संख्या में चढ़ने से बल्लियों का बैलेंस बिगड़ गया और रस्सियां टूट गई।
प्रशासन एवं आयोजकों द्वारा सुरक्षा प्रबंधन में चूक को हादसे की वजह माना जा रहा है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत (Baghpat) की  घटना पर शोक संदेवना व्यक्त करते हुए घायलों के उचित उपचार का निर्देश दिया है।
कमेटी के संरक्षक प्रमोद जैन ने बताया, ये 26वां निर्वाण महोत्सव था। 65 फिट ऊंचे खंभे पर भगवान आदिनाथ की मूर्ति रखी गई थी। यहां पर हर साल लड्डू निर्माण महोत्सव होता है। खंभे पर चढ़ने के लिए बांस और बल्ली की सीढ़ियां बनाई जाती हैं। आज एक बल्ली खिसक गई, जिससे यह हादसा हो गया। उस समय सीढ़ी पर करीब 50 लोग थे, जो लोग घायल हो गए। उसके बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। सीढ़ी से गिरने से लोगों की मौत हुई है।
जैन धर्म में 24 तीर्थंकर हैं। इनमें प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ हैं। इनका मंगलवार को मोक्ष कल्याणक था। जैन परंपरा में तीर्थंकरों के मोक्ष कल्याणक के दिन श्रद्धालु निर्वाण लड्डू चढ़ाते हैं। यह आयोजन करीब 25 वर्षों से हर साल किया जाता था। बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज के प्रांगण में आदिनाथ भगवान के मानस्तंभ परिसर में यह कार्यक्रम किया जा रहा था। परिसर में करीब 500 श्रद्धालु थे और मचान पर करीब 150 श्रद्धालु मौजूद थे।

Stairs of Jain Manastambh collapsed during Lord Adinath Nirvana Mahotsav in Baraut, Baghpat, 7 devotees died, 75 injured
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels