Sunday, March 16, 2025

Accident, News, Rajasthan

Rajasthan:राजस्थान के भरतपुर-बयाना स्टेट हाईवे पर कार-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

3 Dead, 2 Injured in Car-truck Collision in Rajasthan's Bharatpur-Bayana State Highway

 (  ) के   ( ) जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर-बयाना स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, जबकि दो लोग घायल हो गए। यह हादसा रोड किनारे लगे पेड़ को बचाने के चक्कर में हुआ। ट्रेलर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, उसके बाद ट्रेलर खाद बीज की दुकान में जा घुसा। मौके पर कार सवार तीन लोगों की मौत के साथ ट्रेलर चालक सहित दो लोग घायल हो गए। इसके अलावा कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

सूचना पर पहुंची  भरतपुर (Bharatpur )पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और मृतकों के शव को उज्जैन सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। कार सवार महाकुंभ  के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इस हादसे के एक घंटे बाद इसी पेड़ से बाइक टकराने से चार लोग और घायल हो गए। चार में से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया है।

जानकारी के मुताबिक, शाम सात बजे के आसपास  भरतपुर (Bharatpur )-बयाना स्थित नगला कुरवारिया के पास ट्रेलर चालक द्वारा सड़क किनारे लगे पेड़ को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर कार को टक्कर मारने के बाद खाद बीज की दुकान में जा घुसा। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत, जबकि एक घायल हो गया। ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। परिचालक का पता नहीं लग पाया है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि कार सवार हादसे में जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मबाद निवासी गोपाल पुत्र बने सिंह गुर्जर, करौली के सूरौठ थाना इलाके के ताहरपुर निवासी लाखन सिंह पुत्र रतिराम और बिसूरी निवासी रामचंद्र की मौत हो गई। कार सवार करौली के खेड़ा राजगढ़ निवासी भल्लू पुत्र रमेश घायल हुआ है। उसे उज्जैन सीएचसी से रेफर किया गया है। फिलहाल, वह भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। कार सवार सभी कुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे।
Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.