राजस्थान ( Rajasthan ) के भरतपुर (Bharatpur ) जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर-बयाना स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, जबकि दो लोग घायल हो गए। यह हादसा रोड किनारे लगे पेड़ को बचाने के चक्कर में हुआ। ट्रेलर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, उसके बाद ट्रेलर खाद बीज की दुकान में जा घुसा। मौके पर कार सवार तीन लोगों की मौत के साथ ट्रेलर चालक सहित दो लोग घायल हो गए। इसके अलावा कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, शाम सात बजे के आसपास भरतपुर (Bharatpur )-बयाना स्थित नगला कुरवारिया के पास ट्रेलर चालक द्वारा सड़क किनारे लगे पेड़ को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर कार को टक्कर मारने के बाद खाद बीज की दुकान में जा घुसा। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत, जबकि एक घायल हो गया। ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। परिचालक का पता नहीं लग पाया है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि कार सवार हादसे में जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मबाद निवासी गोपाल पुत्र बने सिंह गुर्जर, करौली के सूरौठ थाना इलाके के ताहरपुर निवासी लाखन सिंह पुत्र रतिराम और बिसूरी निवासी रामचंद्र की मौत हो गई। कार सवार करौली के खेड़ा राजगढ़ निवासी भल्लू पुत्र रमेश घायल हुआ है। उसे उज्जैन सीएचसी से रेफर किया गया है। फिलहाल, वह भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। कार सवार सभी कुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे।