देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani)ने माघीय पूर्णिमा से पहले 11 फरवरी को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उनके साथ उनकी चार पीढ़िया भी कुंभ नगरी पहुंचीं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबानी फैमिली के 11 सदस्य स्नान करने पहुंचे।
उद्योगपति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) ने मंगलवार को महाकुंभ में स्नान किया। उनके साथ उनकी चार पीढ़ियां भी कुंभ नगरी पहुंचीं, जिसमें उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते-पोती पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ में माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरपर्सन मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र तक पहुंचे और फिर कार से आगे तक गए। उन्होंने परिवार सहित पवित्र डुबकी लगाई। मुकेश की दोनों बहनों के साथ ही परिवार के सदस्यों ने पवित्र डुबकी लगाई।संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा-अर्चना की।
VIDEO | Maha Kumbh Mela 2025: Reliance Industries chairperson Mukesh Ambani, along with his family, takes a boat ride in Sangam. #MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI pic.twitter.com/BjusqBD4pk
— Press Trust of India (@PTI_News) February 11, 2025
