Sunday, May 04, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :’प्लीज मर्दों की सोचो, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं…’, पत्नी की प्रताड़ना तंग आकर आत्महत्या करने वाले टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा के आखि‍री शब्‍द

'Please think of the men, the poor guys are very lonely...', last words of TCS manager Manav Sharma, who committed suicide due to wife's torture
 (  के   ( Agra  )  शहर में  पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS)रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर तैनात मानव शर्मा(Manav Sharma) ने आत्महत्या कर ली। मानव शर्मा ने गले में फंदा डालकर रोते हुए लाइव वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक मानव शर्मा (Manav Sharma) ने मरने से पहले 6.57 मिनट का वीडियो बनाया। वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है, साथ ही आंखों में आंसू थे। वीडियो की शुरुआत में युवक ने, द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन का जिक्र किया। सिस्टम से अपील करते हुए कहा प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। वीडियो का हर क्षण भावुक करने वाला है।

सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा(Manav Sharma) ने सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की। इससे पहले एक वीडियो बनाया। वीडियो में युवक के गले में फंदा लगा हुआ है। एक छोर फंसे में बंधा है। युवक ने रोते हुए कहा, द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन… (कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है) नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको।

इसके बाद मानव शर्मा(Manav Sharma) भावुक हो जाता है फिर कहता है मैं अपना बता देता हूं… सबका सेम है। इसके बाद पत्नी के चरित्र पर युवक टिप्पणी करता है। वीडियो में युवक आगे कहता है कि मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं।

इसके बाद युवक की आंखें भर आती हैं। वह आगे कहता है… पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद वह कटी हुई कलाई दिखाता है।

वीडियो के अंत में भावुक होकर युवक कहता है कि चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर… तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।

डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा(Manav Sharma) टीसीएस कंपनी, मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं और मानव उनके इकलौते बेटे थे। मानव की शादी एक वर्ष पहले 30 जनवरी 2024 को शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परेशान करने लगी, वे पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गए।

मानव शर्मा (Manav Sharma)के पिता नरेंद्र शर्मा ने थाना सदर में दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि बेटा अपने साथ बहू को मुंबई ले गया था। बहू उसे परेशान करती थी, आत्महत्या करने की धमकी देती थी जिससे पूरा परिवार फंस जाएगा। आरोप है कि बहू अपने ब्वाय फ्रेंड से बात करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी। 23 फरवरी को मानव अपने साथ पत्नी को लेकर मुंबई से आगरा आया यहां से वह उसे छोड़ने बरहन चला गया। बरहन में ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित किया।

24 फरवरी की सुबह मानव ने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले वीडियो भी बनाया। सुबह परिजनों ने मानव को पंखे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। परिजन मानव को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels