प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi ) ने रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रविवार को गिर सोमनाथ जिले में स्थित प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर( Somnath Temple )में पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने सोमनाथ महादेव का जलाभिषेक भी किया। मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद भगवान सोमनाथ की पूजा करने के उनके संकल्प का हिस्सा थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज में ‘एकता का महाकुंभ’ करोड़ों देशवासियों के प्रयासों से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की तरह मन ही मन संकल्प किया था कि महाकुंभ के बाद मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ की पूजा करूंगा।
पीएम मोदी (PM Modi )ने एक्स पर आगे लिखा-“आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैं सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफलता को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित करता हूं। साथ ही उनके (देशवासियों) स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
खास बात यह है कि पीएम मोदी(PM Modi ) ने प्रयागराज(Prayagraj ) महाकुंभ (Mahakumbh )के समापन पर एक ब्लॉग भी लिखा था, जिसमें उन्होंने भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम सोमनाथ में दर्शन करने की बात कही थी। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था कि 140 करोड़ देशवासियों ने जिस तरह प्रयागराज में एकता के महाकुंभ को आज के विश्व की एक महान पहचान बना दिया, वह अद्भुत है। उन्होंने लिखा कि देशवासियों के इस परिश्रम से, उनके प्रयास से, उनके संकल्प से अभिभूत मैं जल्द ही द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ के दर्शन करने जाऊंगा और श्रद्धा रूपी संकल्प पुष्प समर्पित करते हुए हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा।
सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी पड़ोसी जूनागढञ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य के मुख्यालय सासन के लिए रवाना हो गए।
प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा।
आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है।… pic.twitter.com/7272fczLnw
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2025