Saturday, May 03, 2025

Corruption, Education, INDIA, News, Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में उत्तर प्रदेश के जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव व रजिस्ट्रार को किया गिरफ्तार 

Rajasthan Police arrested Dr. Sukesh Yadav, Chancellor of JS University of Uttar Pradesh from the airport in fake degree case.

Rajasthan Police arrested Dr. Sukesh Yadav, Chancellor of JS University of Uttar Pradesh from the airportफर्जी डिग्री मामले में शनिवार को   (  )  के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कस्बे में स्थित जेएस विश्वविद्यालय (JS University )  के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन कुमार और दलाल अजय भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। सुकेश विदेश भागने की फिराक में थे। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया। वहीं, रजिस्ट्रार नंदन की शिकोहाबाद व दलाल अजय की गिरफ्तारी जयपुर से हुई।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर 12 मार्च तक के लिए रिमांड पर लिया है। अब तक इस पूरे प्रकरण में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरअसल, वर्ष 2022 में राजस्थान में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। परीक्षा में 5390 अभ्यार्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच के दाैरान 254 अभ्यर्थियों ने जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद में अध्ययन संबंधी दस्तावेज दर्शाए थे।
भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों में से 107 ने स्वयं को जेएस विश्वविद्यालय से पास होना दर्शाया था। जबकि उस सत्र के लिए विश्वविद्यालय में बीपीएड की 100 सीटों की ही मान्यता थी। इतना ही नहीं भर्ती परीक्षा के आवेदन के समय कुल 2,067 अभ्यर्थियों ने अपनी बीपीएड की डिग्री जेएस विश्वविद्यालय की लगाई थी, जो निर्धारित सीटों से कई गुणा अधिक थी। खास बात ये भी थी कि सभी छात्र राजस्थान के ही थे। इसलिए पुलिस का शक गहरा गया और उसने शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
राजस्थान सरकार द्वारा कराए गए सत्यापन में 108 अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों में गड़बड़ी व फर्जीवाड़ा सामने आया था। राजस्थान पुलिस तभी से इस पूरे फर्जीवाड़े की तह तक पहुंचने की जुगत में है। अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों में हुए फर्जीवाड़ा की जांच के दौरान पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद राजस्थान पुलिस के एसओजी ने कुलाधिपति सुकेश यादव को शनिवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
सुकेश यादव के साथ जेएस विश्वविद्यालय(JS University ) का रजिस्ट्रार नंदन कुमार व दलाल अजय भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि इस फर्जीवाड़े की जांच राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस व एसओजी विजय कुमार के निर्देशन में चल रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस/एसओजी, जयपुर राजस्थान विजय कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान में मिली फर्जी डिग्रियों के मामले में जेएस विश्वविद्यालय (JS University ) शिकोहाबाद के कुलाधिपति को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। वह विदेश भागने की फिराक में थे। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को शुक्रवार दोपहर शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा एक दलाल भी पकड़ा गया है। तीनों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अभी इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
सुकेश यादव विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होने के साथ ही वर्तमान में राजकीय कालेज बाह, आगरा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि उन्होंने अजय भारद्वाज सहित अन्य दलालों के जरिए अपने विश्वविद्यालय की बीपीएड कोर्स की फर्जी तरीके से बैकडेट में डिग्रियां जारी कीं।
पुलिस के अनुसार भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री के जरिए अपात्रों के चयनित करने का खेल बहुत ही सुगठित तरीके से चल रहा था। इसमें परीक्षा में फेल और कम पढ़े लिखे लोगों को भी विभिन्न विश्वविद्यालयों से पास दर्शाकर आवेदन कराए जाते थे। इसके बाद पेपर लीक कर उन्हें परीक्षा पास कराई जाती थी। चयनित होने के बाद उन्हें फर्जी डिग्री बैक डेट में बनाकर दी जाती थीं।
इस दौरान मोटी कमाई के लालच में गैंग में शामिल लोगों ने निर्धारित सीटों का भी ध्यान नहीं रखा। यही वजह रही कि जेएस विश्वविद्यालय की डिग्री लगाने वाले 107 अभ्यर्थी चयनित हो गए, जबकि विश्वविद्यालय में कुल सीटें ही 100 थीं।
Rajasthan Police arrested Dr. Sukesh Yadav, Chancellor of JS University of Uttar Pradesh from the airport in fake degree case
Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.