मणिपुर ( Manipur )के सेनापति जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवानों को ले जा रही गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना इंफाल-दीमापुर नेशनल हाईवे पर चांगौबंग गांव के पास शाम 4 बजे हुई। सूत्रों के मुताबिक जवानों को ले जा रही गाड़ी ओवरलोडेड थी। दो बीएसएफ जवानों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल के रास्ते में हुई।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सभी जवान एक ही बटालियन के हैं और नगालैंड के झादिमा में तैनात हैं। मणिपुर में हालात बिगड़ने के बाद उन्हें राज्य में तैनात किया गया था। सूत्रों के मुताबिक जवान अपनी क्यूआरटी ड्यूटी के बाद कांगपोकपी से IIIT, मयांगखांग में अपने बेस कैंप में वापस लौट रहे थे।
मृत बीएसएफ(BSF) जवानों के शवों को जिला अस्पताल में रखा गया है। घायल हुए जवानों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई है। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बीएसएफ जवानों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर 11 अधिकारी और जवान मयांगखांग स्थित 37वीं बटालियन बीएसएफ आईआईआईटी कैंप से केथेलमानबी क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद टाटा डीआई वाहन संख्या डब्ल्यूबी 61 बी 7147 में सवार होकर लौट रहे थे। इसी बीच दुर्भाग्यवश, अपराह्न लगभग 3:15 बजे, सैनिकों को ले जा रहा वाहन चांगगोउबंग गांव के पास पहाड़ी सड़क से नीचे एक गहरी खाई में पलट गया।बीएसएफ की ओर से मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

