उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले में शादी के 14 दिन बाद पति की भाड़े के हत्यारों से हत्या कराने वाली कातिल दुल्हन को गिरफ़्तार कर लिया है। साथ ही सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया गया है।विवाह के बाद चौथी पर मायके जाने के बाद उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी।
औरैया (Auraiya) के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। 19 मार्च को खून से लथपथ मिले हाइड्रा चालक को मरवाने की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी। शादी के 15वें ही दिन प्रेमी से मिलकर भाड़े के शूटरों को सुपारी दे दी। इसके लिए मुंह दिखाई में मिले रुपयों का उपयोग किया गया। सुपारी के बचे रुपयों का लेनदेन करने के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी व एक शूटर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों पति की भाड़े के हत्यारों से हत्या कराने वाली कातिल दुल्हन को गिरफ़्तार कर लिया है ।की तलाश में दबिश दी जा रही है।
#SP_Auraiya @abijith_ips18 के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 ह्त्याभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, कब्जे से 2 अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद मो0सा0 स्प्लेण्डर बरामद कर घटना का… pic.twitter.com/liBmIok0SK
— Auraiya Police (@auraiyapolice) March 24, 2025