बिहार (Bihar ) के बेतिया पुलिस लाइन (Bettiah Police Line ) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उसके साथी परमजीत कुमार ने सोनू कुमार को 11 गोलियां मारी हैं , जबकि उसने कुल 20 गोलियां फायर की थी। घटना पुलिस लाइन की है।हत्या के बाद सर्वजीत बैरक के छत पर चढ़ गया और फायरिंग करने लगा। गोलियों की तड़तडाहट से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के संबंध में मौजूद अन्य सिपाहियों ने बताया कि बेतिया के पुलिस लाइन (Bettiah Police Line )परिसर में किसी बात को लेकर परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहा सुनी हुई। देखते ही देखते मामला ऐसा हो गया कि परमजीत कुमार ने अपने साथी पुलिस कांस्टेबल सोनू कुमार के ऊपर अपनी एसएलआर तान दी। तबतक दोनों में कहासुनी होती रही।
इसी दौरान परमजीत सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। बताया जाता है कि परमजीत ने सोनू के चेहरे पर 11 गोलियां मारी हैं। इस घटना में सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अन्य सिपाहियों का कहना है कि परमजीत ने लगभग 20 राउंड से भी अधिक गोलियां चलाई है।
घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। दोनों सिपाही हाल ही में सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। संभवतः पुरानी रंजिश या मनमुटाव इस हिंसक वारदात का कारण बना।
मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव अभी बेतिया के पुलिस लाइन (Bettiah Police Line ) की बैरक में रखा गया है और फॉरेंसिक टीम द्वारा उसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी जवान से उसके मानसिक स्थिति, ड्यूटी के दौरान व्यवहार और पिछले विवादों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।