प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) शुक्रवार को केरल(Kerala ) दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ मंच साझा किया। उन्होंने विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘मैं सीएम को बताना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद में खलल डालने वाला है। हालांकि, उनके भाषण को स्थानीय भाषा में दोहराने वाले व्यक्ति ने इसका ठीक से अनुवाद नहीं किया। इससे प्रधानमंत्री को यह कहना पड़ा कि संदेश उन तक पहुंच गया है, जिन्हें यह संदेश पहुंचाना था।
इससे पहले उन्होंने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था, इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है। ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है। अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था, अब वो केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।
देश में विकास का ब्यौरा देते हुए पीएम मोदी (PM Modi )ने कहा कि नाविकों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल है। पिछले 10 वर्षों में हमारे बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हो गई है। उनकी दक्षता में सुधार हुआ है। वहां टर्नअराउंड समय में 30 प्रतिशत की कमी आई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंदरगाह का निर्माण 8,800 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। निकट भविष्य में इसकी ट्रांसशिपमेंट हब क्षमता तीन गुनी हो जाएगी।
पीएम मोदी (PM Modi )ने कहा कि केरल हमेशा से ही शांति और धर्म सहिष्णुता की धरती रहा है। यहां हजारों साल पहले सेंट थॉमस चर्च बना था। हाल ही में पोप फ्रांसिस का निधन हुआ, जिनके अंतिम संस्कार में भारत के राष्ट्रपति भी शामिल हुए।
കേരളത്തിലെ വിഴിഞ്ഞം തുറമുഖത്തിന്റെ ഉദ്ഘാടനം ഇന്ത്യയുടെ സമുദ്രമേഖലയെ സംബന്ധിച്ചിടത്തോളം ഏറെ നിർണായകമാണ്. വർഷങ്ങളായി ജനങ്ങൾ ഈ തുറമുഖത്തിനായി കാത്തിരിക്കുകയായിരുന്നു. ഇതു വ്യാപാരത്തിനും വാണിജ്യത്തിനും ഉത്തേജനമേകുകയും, പ്രത്യേകിച്ചും, കേരളത്തിന്റെ സമ്പദ്വ്യവസ്ഥയ്ക്ക് ഗുണമേകുകയും… pic.twitter.com/7QlBYspfHb