Tuesday, May 06, 2025

News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : यूपी में सात जिलों के पुलिस कप्तान सहित 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, मोहित गुप्ता सचिव गृह, राजकरन अय्यर एसएसपी गोरखपुर बने

14 IPS Officers including SPs of Seven districts Transferred in UP,
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों   )  के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में सात जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं वाराणसी के आईजी  मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया है। सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी को बरेली रेंज का जिम्मा दिया गया है।

आदेश के मुताबिक 14 आईपीएस अफसरों (14 IPS Officers )  में डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। अयोध्या के एसएसपी राजकरन अय्यर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि गोरखपुर में तैनात गौरव ग्रोवर को अयोध्या भेजा गया है। इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। पीएसी लखनऊ में तैनात अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है।

14 आईपीएस अफसरों (14 IPS Officers ) की तबादला सूची में कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा की कमान दी गई है। गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार को कौशांबी का एसपी बनाया गया है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है। संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत को कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है। गोरखपुर में एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया है। एसीओ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्रा को गोरखपुर का एसपी रेलवे बनाया गया है।

क्र. अधिकारी का नाम व बैच वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
1 मोहित गुप्ता, आईपीएस-आरआर-2006 पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी। सचिव (गृह), उ०प्र० शासन, लखनऊ।
2 अजय कुमार साहनी, आईपीएस-आरआर-2009 पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली।
3 वैभव कृष्णा, आईपीएस-आरआर-2010 पुलिस उपमहानिरीक्षक, महाकुम्भ मेला प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी।
4 अभिषेक सिंह, आईपीएस-आरआर-2011 पुलिस उपमहानिरीक्षका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर।
5 राज करन नैय्यर, आईपीएस-आरआर-2012 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या। दरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर।
6  डॉ० गौरव ग्रोवर, आईपीएस-आरआर-2013 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या।
7 संजय कुमार, आईपीएस-एसपीएस-2014 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर।
8 अनूप कुमार सिंह, आईपीएस-आरआर-2014 सेनानायक 35वी वाहिनी पीएसी, लखनऊ। पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर।
9  बृजेश कुमार श्रीवास्तव, आईपीएस-एसपीएस-2015 पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा।
10 राजेश कुमार-।।, आईपीएस-एसपीएस-2015 पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद। पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी।
11 धवल जायसवाल, आईपीएस-आरआर-2016 पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर। पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद।
12 सत्यजीत गुप्ता, आईपीएस-आरआर-2017 पुलिस अधीक्षक, संतकबीरनगर। पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर।
13 संदीप कुमार मीना, आईपीएस-आरआर-2018 पुलिस अधीक्षक रेलवे, गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक, संतकबीरनगर।
14 लक्ष्मी निवास मिश्र, आईपीएस-एसपीएस-0 पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, मुख्यालय लखनऊ। पुलिस अधीक्षक रेलवे, गोरखपुर।
Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *