भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)के बाद पाकिस्तान ( Pakistan ) बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान सीमा से लगातार नापाक हरकते कर रहा है। बीएसएफ (BSF) ने सांबा (Samba) सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 10-जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
8 और 9 मई की दरमियानी रात सीमा पार से एक बार फिर उसने उकसावे वाली हरकतें की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया गया।
जम्मू के सांबा (Samba)जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 10-जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे।
अधिकारियों ने मारे गए आतंकियों की सही संख्या के बारे में पुष्टि नहीं की है। सूत्रों ने दावा किया है कि यह सिर्फ घुसपैठ का प्रयास नहीं था, यह पाकिस्तान सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की नापाक हरकत हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना की भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी के बीच स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को सीमा पर भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ते सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने देख लिया था।उन्होंने आतंकियों की हर हरकत पर नजर रख पाकिस्तानी गोलाबारी का भी मुहंतोड़ जवाब दिया। रात करीब 11.30 बजे आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा घुसने का प्रयास किया। जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
आतंकियों को फंसते देख पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की तीव्रता और बढ़ा दी, लेकिन सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने करारा जवाब देते हुए आतंकियों को भी मुठभेड़ में उलझा लिया। दोनों तरफ से लगभग 40 मिनट तक गोलीबारी होती रही।
सूत्रों ने बतायाकि आतंकी मारे गए हैं या फिर वापस भाग गए हैं। इनमें से कुछ को पाकिस्तानी इलाके में नीचे गिरते देखा है। इनकी संख्या 10 से 12 है। बता दें कि सांबा (Samba)पहले से भी घुसपैठ के मामले में काफी संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में पहले सुरंग भी मिल चुकी हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Samba.
According to BSF Jammu, at around 2300 hours last night, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K pic.twitter.com/sCqgQZLIdk
— ANI (@ANI) May 9, 2025