Friday, May 09, 2025

India-Pakistan Conflict, India-Pakistan War, Indian Army, News, Pakistan, PM Narendra Modi, Terrorism

India-Pakistan War:भारत ने पाकिस्तान के पायलट को पकड़ा, पठानकोट में पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराया

Pakistan's F-16 fighter jet shot down by India, its pilot captured alive

 (  ) ने लगातार दूसरे दिन कई भारतीय शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले और मिसाइलें दागीं। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया है। वहीं सेना ने भारतीय सीमा के अंदर से एक पाकिस्तानी पायलट को कब्जे में लिया है। पाकिस्तानी पायलट ने लड़ाकू विमान के साथ भारत की सीमा में प्रवेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को मार गिराया है।

भारत-पाकिस्तान ( Pakistan ) सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी पायलट को कथित तौर पर हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, ये पायलट पाकिस्तानी वायुसेना के JF 17 लड़ाकू विमान में सवार था, जिसे भारतीय सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमान भारत की सीमा में घुस आया था। इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। सूत्रों ने बताया कि पायलट से पूछताछ जारी है। भारतीय अधिकारियों ने अभी तक पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि वे पाकिस्तानी वायुसेना का वरिष्ठ अधिकारी भी हो सकता है।

पाकिस्तान ( Pakistan )ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। ये हमले जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में किए गए। पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराया। हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान ( Pakistan )की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा और बारामूला में पाकिस्तानी की ओर से भारी फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है। सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में 8 मिसाइलें दागीं। इन्हें भी भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी मूल के ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया।मंत्रालय ने बताया कि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार शाम 5.30 बजे लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बुधवार की तरह विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।कर्नल सोफिया ने कहा कि भारत ने 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। इन्हें नाकाम करने के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया गया। भारत ने लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *