पाकिस्तान ( Pakistan ) ने लगातार दूसरे दिन कई भारतीय शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले और मिसाइलें दागीं। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया है। वहीं सेना ने भारतीय सीमा के अंदर से एक पाकिस्तानी पायलट को कब्जे में लिया है। पाकिस्तानी पायलट ने लड़ाकू विमान के साथ भारत की सीमा में प्रवेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को मार गिराया है।
भारत-पाकिस्तान ( Pakistan ) सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी पायलट को कथित तौर पर हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, ये पायलट पाकिस्तानी वायुसेना के JF 17 लड़ाकू विमान में सवार था, जिसे भारतीय सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमान भारत की सीमा में घुस आया था। इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। सूत्रों ने बताया कि पायलट से पूछताछ जारी है। भारतीय अधिकारियों ने अभी तक पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि वे पाकिस्तानी वायुसेना का वरिष्ठ अधिकारी भी हो सकता है।
पाकिस्तान ( Pakistan )ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। ये हमले जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में किए गए। पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पठानकोट में पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराया। हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान ( Pakistan )की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा और बारामूला में पाकिस्तानी की ओर से भारी फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है। सतवारी, सांबा, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में 8 मिसाइलें दागीं। इन्हें भी भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
Ministry of Defence tweets, “Military stations at Jammu, Pathankot & Udhampur were targeted by Pakistani-origin drones and missiles along the International Border in J&K today. The threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities in line with… pic.twitter.com/Zhor7m67xu
— ANI (@ANI) May 8, 2025