बिहार की सबसे चर्चित सीट कही जा रही बेगूसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने पूर्व जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार को बुरी तरह परास्त करते हुए 3.5 लाख वोट से जीत हासिल की है।
गिरिराज सिंह ने यहां 56 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करते हुए 5,74,671 वोट बटोरे, जबकि लेफ्ट फ्रंट के संयुक्त उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 2,23,770 वोट ही मिले।
आरजेडी के तनवीर हसन को एक लाख पैंसठ हजार वोट मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गिरिराज सिंह बिहार की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।