लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवायूर को पुण्य भूमि करार दिया। उन्होंने कहा कि केरल उनके लिए बनारस की तरह से है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो हमें जिताते हैं वे भी हमारे हैं, जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वे भी हमारे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम राजनीति में सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि हम राजनीति में देश बनाने आए हैं। गुरुवायूर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने के लिए केरल के लोगों को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है। कई पंडितों को मन में विचार आता होगा कि केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला, लेकिन फिर भी मोदी धन्यवाद करने पहुंच गए। यह मोदी की सोच क्या है? कई लोगों के दिमाग में रहता होगा। लेकिन हमारे संस्कार हैं, हमारी सोच है और हम इस मत के हैं कि लोकतंत्र में चुनाव अपनी जगह पर हैं। लेकिन चुनाव के बाद जीतकर आने वाले कि खास जिम्मेदारी होती है 130 करोड़ नागरिकों की। जो हमें जिताते हैं वे भी हमारे हैं, जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वे भी हमारे हैं। केरल भी मेरा उतना ही है, जितना मेरा बनारस है। राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए लेकिन जनता ने बीजेपी और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।’ राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए लेकिन जनता ने बीजेपी और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के त्रिशूर जिले के गुरुवयूर में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कमल के फूलों से तुलादान किया। वह यहां पारंपरिक वेश-भूषा मुंडू में पहने हुए नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव नतीजे को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीतिक पंडित जनता का मूड नहीं समझ पाए और देश ने नकारात्मकता को नकार दिया। उन्होंने केरल सरकार से राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए कहा ताकि गरीब लोगों को बीमारियों से लड़ने में मदद मिल सके।
|
|
Recent Posts
- Haryana and J&K Election Results: भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले प्रधानमत्री मोदी-हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के जनादेश की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी
- जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस का दबदबा, भाजपा बनी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी,कांग्रेस 6 पर सिमटी, उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री
- Haryana:भाजपा की हरियाणा में जीत की शानदार हैट्रिक, पीएम मोदी बोले- ‘ऐतिहासिक जीत’
- Delhi :भारत ने मालदीव को दी 40 करोड़ डॉलर की सहायता, रूपे कार्ड से भुगतान की शुरुआत, पीएम मोदी बोले-यूपीआई से भी जुड़ेंगे दोनों देश
- Uttar Pradesh : यूपी के 10 विश्वविद्यालयों में अब कुलसचिव का कार्यभार आईएएस पीसीएस अफ़सरों के हवाले,आईएएस राजेश कुमार को आगरा विश्वविद्यालय मिला