मैनचेस्टर में खेले गए मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज पर बड़ी जीत दर्ज की है। भारत ने वेस्ट इंडीज को 125 रनों से हराया। 143 रन पर ऑल आउट हुई वेस्ट इंडीज की टीम।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 268 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 269 रन बनाने हैं। विराट कोहली ने 72 और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाए।
जवाब में में वेस्ट इंडीज की टीम 34 ओवर में ही ढेर हो गई। वेस्ट इंडीज की टीम केवल 143 रन ही बना पाई। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 8 मैच हुए हैं, इनमें से 5 भारत और 3 वेस्ट इंडीज ने जीते हैं।
भारत एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना दावा और मजबूत करना चाहेगा। दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज की टीम टूर्नमेंट से बाहर हो चुकी है। वह अपने बाकी बचे मैचों में अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ने की कोशिश में है। 143 रन पर ऑल आउट हुई वेस्ट इंडीज की टीम। भारत ने 125 रनों से दर्ज की बड़ी जीत।